7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओसामा बिन लादेन को अपना गुरु मानता है ये अधिकारी, कार्यालय में तस्वीर ​लगवाकर लिखा- विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता

Osama bin Laden: नवाबगंज के बिजली निगम कार्यालय परिसर में एक एसडीओ ने अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, बाबा भीमराव आंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को छोड़ कर ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाई है। इतना ही नहीं एसडीओ ने ओसामा बिन लादेन को विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता लिखा है।

2 min read
Google source verification
ओसामा बिन लादेन को अपना गुरु मानता है ये अधिकारी, कार्यालय में तस्वीर ​लगवाकर लिखा- विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अधिकारी ने कार्यालय में दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी रहे ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगा दी। इतना ही नहीं अधिकारी लादेन को अपना गुरु बता रहा है। इसकी विभागीय अधिकारियों को इस बात की जानकारी हुई, तो उनमें हड़कंप मच गया। लेकिन अधिकारी के पत्राचार और उसकी भाषा के डर से किसी भी अन्य अधिकारी ने आपत्ति जताने की हिम्म्त नहीं की।

ये भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: एक जून की सुबह लाई बड़ी खुशखबरी, सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानें नए रेट

लादेन को बताया विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता

बता दें, मामला फर्रुखाबाद में नवाबगंज के बिजली निगम कार्यालय परिसर का है। यहां निगम के एक एसडीओ ने अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, बाबा भीमराव आंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को छोड़ कर ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाई है। इतना ही नहीं एसडीओ ने ओसामा बिन लादेन को विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता लिखा है। इसके नीचे ही एसडीओ रविन्द्र प्रकाश गौतम का नाम है। परिसर में लगी ओसामा की तस्वीर जब वायरल हुई तो हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें: नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, प्रतिभा इंडस्ट्री लिमिटेड को तीन साल के लिए किया ब्लैक लिस्ट, जानें वजह

मामले की जांच को कमेटी बनाई गई

उधर, इस हरकत पर अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्हें भी हुई है। जिससे गंभीरता से लेते हुए जांच को कमेटी बनाई है। रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि नवाबगंज बिजली निगम कार्यालय परिसर के प्रतीक्षालय की दीवार पर लगी ओसामा बिन लादेन की फोटो वायरल हो गई है। दीवार पर लगी फोटो के वायरल होने के बाद इसकी जानकारी बड़े अधिकारियों तक पहुंची। उसके बाद ही फोटो को हटा लिया गया। वहीं जब उपखंड अधिकारी रविन्द्र प्रकाश गौतम को फोन किया गया तो उन्होने बताया कि लादेन हमारा गुरु है। फोटो यदि हट जाएगी तो दूसरी भी लग जाएगी। यह फोटो मेरे द्वारा ही लगाई गई। उधर, अधीक्षण अभियंता ने इसको लेकर बड़े अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही है।