21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवकाश न मिलने से दुखी था पीएसी जवान, आत्महत्या की सूचना से प्रशासन तक मची खलबली

PAC Jawan Commits Suicide: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में ड्यूटी के दौरान एक पीएसी जवान ने खुद को गोली से उड़ा लिया। बताया जा रहा है कि पीएसी जवान छुट्टी नहीं मिलने से दुखी था। आइये विस्तार से जानते हैं मामला...

2 min read
Google source verification
farrukhabad_news.jpg

फर्रुखाबाद में पीएसी जवान के आत्महत्या करने की सूचना पर पहुंची एसपी विकास कुमार और अन्य अधिकारी।

PAC Jawan Commits Suicide in Farrukhabad: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में पीएसी जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन मौके पर एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे। पीएसी का जवान हाथरस जिले का रहने वाला है। सूचना पर एसपी विकास कुमार और एएसपी डॉक्टर संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम ने घटना स्थल का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि अवकाश न मिलने की वजह से पीएसी जवान तनाव में चल रहा था।

दरअसल, फर्रुखाबाद जिले के थाना मेरापुर क्षेत्र कस्बा स्थित संकिसा में बुद्ध महोत्सव मेला चल रहा है। संकिसा बौद्ध महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीएसी 26वीं वाहिनी बटालियन आई थी। इसमें हाथरस निवासी 27 साल के पीएसी जवान सचिन की ड्यूटी लगी थी। यहां ड्यूटी पर आए पीएसी जवानों को भंत विजय सोम इंटर कॉलेज संकिसा में ठहराया गया था। रविवार सुबह हाथरस जनपद निवासी पीएसी जवान सचिन ने अपनी सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली। फायरिंग की आवाज से कॉलेज परिसर में अफरातफरी मच गई। साथी जवानों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।

सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। यहां मुआयना करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मेरापुर थानाध्यक्ष को मृतक जवान के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का आदेश दिया। मेरापुर थाना पुलिस ने पीएसी जवान के परिजनों को सूचित किया। इसकी सूचना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। थोड़ी ही देर में मृतक की बहन घटनास्‍थल पर पहुंच गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां उसने बताया कि सचिन पिछले कई दिनों से घर जाने के लिए अधिकारियों से अवकाश मांग रहा था, लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिल रही थी। इसके चलते वह काफी तनाव में था। कई बात होने पर हम लोग उसे समझाते थे। आज तनाव के चलते उसने ऐसा कदम उठा लिया है। हालांकि अभी तक पुलिस ने अभी तक इसको लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है। एसपी विकास कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।