3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामनगरिया मेले की तस्वीरें देख खो जाएंगे

फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर लगने वाला माघ मेला काफी लोकप्रिय है

2 min read
Google source verification
Ram Nagraria Mela

एक महीने तक चलने वाले मेले में कल्पवासी और साधु-संत गंगा मइया की धुन में रमते जा रहे हैं।

Ram Nagraria Mela

रामनगरिया मेले में बच्चों के लिए भी झूले तैयार हैं। अलग-अलग तरह की दुकानें भी सजी हैं।

Ram Nagraria Mela

मेला प्रशासन के मुताबिक, इस बार रामनगरिया मेले में करीब 40 हजार से अधिक साधु-संत पहुंच चुके हैं।

Ram Nagraria Mela

मेले में सुबह चार बजे से ही साधकों की दिनचर्या शुरू हो जाती है जो रात के 12 बजे तक चलती रहती है। पुलिस मुस्तैद है।

Ram Nagraria Mela

फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर प्रतिवर्ष माघ महीने में गंगा किनारे मेला लगता है, जिसे रामनगरिया मेला कहते हैं।

Ram Nagraria Mela

फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर लगने वाला माघ मेला काफी लोकप्रिय है। प्राचीन ग्रथों में इस पूरे क्षेत्र को स्वर्गद्वारी कहा गया है।

Ram Nagraria Mela

राम नगरिया मेले की अदभुत छटा हर किसी को आनंदित कर रही है।