
मोदी के मंत्री की सुरक्षा में तैनात दारोगा ने खुद को मारी गोली, हाल तक पूछने नहीं आये नेता जी
फर्रुखाबाद. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल की सुरक्षा के लिए जिस दारोगा की ड्युटी लगी थी, मंत्री के पहुंचने से ठीक पहले उसने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। बाद में मंत्री जी वहीं से गुजरे। घटनास्थल पर पुलिस के साथ काफी भीड़ जमा थी, लेकिन मंत्री जी के पास इतना भी समय नहीं था कि वह उस दरोगा की लाश को एक झलक ही देख लेते। केंद्रीय राज्य मंत्री का यह रवैया लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना है।
दो दिन पहले ही फतेहगढ़ पुलिस लाइन में ज्वॉइन किए दारोगा तारबाबू ने अपनी सर्विस रिवॉल्वस से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। तारबाबू फिरोजाबाद के थाना टूंडला के गांव नगला सोना के रहने वाले थे। दो दिन पूर्व ही जनपद कानपुर नगर से उसका यहां पर तबादला हुआ था। मंगलवार को उनकी ड्यूटी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप सिंह की सुरक्षा में लगाई गई थी। वह अपने हमराह सिपाहियों के साथ हुल्लापुर चौराहे के पास मंत्री का इंतजार कर रहे थे। मंत्री के इस बीच पेड़ की छांव में पड़ी कुर्सी पर बैठकर किसी से मोबाइल पर वार्तालाप कर रहे थे। मोबाइल बंद कर वह वहां से उठकर पीछे गये और अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद के सिर पर तीन गोलियां मार लीं। गोली चलने की आवाज सुनते ही कबाड़ी की दुकान पर बैठे लोग चीख पड़े। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सिपाहियों ने अफसरों को सूचित किया। दारोगा को जीप से लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
किसानों की लागत से ढेड़ गुना दे रही सरकार
केंद्र सरकार के वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल ने कहा कि सरकार किसानों को लागत से ढेड़ गुना दे रही है। फिर भी किसान परेशान हैं। हमारी सरकार में विपक्ष के लोग कह रहे मंहगाई है। हमें तो नहीं दिखाई देती है। देश तेजी से विकास की तरफ से बढ़ रहा है।
सबसे पहले पहुंचे पांचाल घाट
मंत्री शिवप्रताप शुक्ल ने सबसे पहले पांचाल घाट पर स्व. ब्रह्मदत्त द्विवेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद आर्मी कैंट होते हुए विश्व हिंदू परिषद के नेता ब्रह्मदत्त अवस्थी जो बीमार चल रहे हैं, उनके आवास पर गये। हालचाल पूछा। उस वक्त सभी पार्टी के विधायक भी मौजूद थे। वहां से निकलने के बाद जिले की ग्रामीण बैंक के हेड आफिस के भवन का उद्घाटन किया। उसके बाद सभी नेताओं के साथ कायमगंज भाजपा नेत्री मिथलेश अग्रवाल के स्कूल में निजी कार्यक्रम में चले गए।
देखें वीडियो...
Published on:
02 Oct 2018 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
