फर्रुखाबाद. जिले में पालीथिन बैन को लेकर नगर पंचायत अधिकारी और कर्मचारी खाना पूर्ति करते नजर आ रहे हैं। नगर पंचायत कमालगंज के मुख्य बाजार में अधिशासी अधिकारी ने पुलिस बल के साथ पालीथिन को बन्द करान के लिए दुकानों पर छापेमारी की, लेकिन इस छापेमारी में केवल दो किलो पालीथिन ही बरामद हो पाई। बल्कि हकीकत यह है कि अधिकारी बड़ी थोक की दुकानों पर छापेमारी नहीं कर रहे, जहां से छोटे दुकानदार पालीथिन खरीदकर लाते हैं। जब छोटी दुकानों पर छापेमारी हुई तो बहुत से दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें खुली छोड़कर भाग गए। जिले के हर छोटे बड़े दुकानदार के पास पालीथिन है, लेकिन प्रसाशन नहीं पकड़ पाता है। क्योंकि पालीथिन बन्द कराने में उनकी रुचि नहीं है।
प्रदेश में सरकार ने पहले से ही पॉलीथीन बैन के आदेश दे दिए थे। और इस्तेमाल करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन सरकारी निर्देशों के बावजूद अधिकारी कोई कोर एक्शन नहीं ले रहे हैं।