10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनोखी पहल में छात्राओं ने पेड़ों को बांधी राखी, रक्षा करने की खाई कसम

देश में गांव से लेकर शहर तक कंकरीट के जंगलों में तब्दील होती जा रही हरियाली को बचाने के लिए फर्रुखाबाद की बेटियों ने वृक्षों को राखी बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।

2 min read
Google source verification
Raksha Bandhan

Raksha Bandhan

फर्रूखाबाद. देश में गांव से लेकर शहर तक कंकरीट के जंगलों में तब्दील होती जा रही हरियाली को बचाने के लिए फर्रुखाबाद की बेटियों ने वृक्षों को राखी बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बढ़पुर की छात्राओ और टीचरों ने स्कूल में लगे पेड़ पौधों को राखी बाँधी। स्कूल की इन बेटियों ने एक अनोखी पहल करते हुए पेड़ों से भाई का रिश्ता कायम किया। इन बहनों ने वृक्ष रूपी भाइयों को राखी बांधकर उनकी रक्षा का वचन लिया है। राखी बांधने वाली मोनिका कश्यप, पूजा, राधा, स्वाति, पायल, कविता, लक्ष्मी, राजेश, साक्षी कश्यप, चंदा कश्यप, नेहा, गुंजन आदि ने कहा कि वह हर साल वृक्षों को राखी बांधेंगी। बहनों ने संकल्प लिया कि गोद लिए गए 51 वृक्षों की वह पूरी तरह से रक्षा करेंगी। लोगों से वृक्ष नहीं काटने की अपील करेंगी। यदि कोई पेड़ काटता पाया जाता है तो उसे सजा दिलाने से भी पीछे नहीं हटेंगी। रक्षाबंधन और भैयादूज के अवसर पर राखी बांधी जाएगी। वह गांव-गांव जाकर वृक्ष बचाने की अपील भी करेंगीं।

ये भी पढ़ें- इस लिस्ट में सनी लियोन की तस्वीर देख अखिलेश यादव रह गए हैरान, दे दिया बहुत बड़ा बयान

इस वजह से पेड़ों के बांधी गई राखी-

देश में हर वर्ष लाखों व करोड़ों की संख्या में पेड़ लगाए जाते हैं, लेकिन उनकी देखभाल नहीं की जाती है। वह नष्ट हो जाते है। इससे लगातार पर्यावरण दूषित होता चला जा रहा है। जो लोग पेड़ लगाने व फोटो खिंचाने के बाद पेड़ों की सुरक्षा करना भूल जाते हैं, उनको ध्यान दिलाने के लिए छात्राओं ने यह अनोखी पहल शुरू की है। उनका मानना है कि पेड़ हमको आक्सीजन, हरियाली, फूल, फल, लकड़ी आदि देते हैं। फिर भी हम लोग उनकी देखभाल नहीं करते हैं। इसका कारण पेड़ों-पौधों की कमी होना है। इन छात्राओं की पहल से लोग कितनी सीख लेते हैं, यह देखने की बात होगी।