21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्रुखाबाद

स्कूल वैन पलटने से शिक्षक सहित एक दर्जन छात्र घायल

हादसा होते ही घायल छात्र चीख शोर मचाने लगे।

Google source verification

फर्रुखाबाद. कम्पिल रोड मोहल्ला चिलौली के आर एस मेमोरियल स्कूल की वैन पलटने से शिक्षक सहित करीब एक दर्जन छात्र घायल हो गए। गंभीर घायल कई छात्रों को सीएससी कायमगंज से लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया। स्कूल की छुट्टी होने पर ड्राइवर सुभाष वैन में छात्रों को छोड़ने के लिए अलीगंज की ओर जा रहा था जब वह ग्राम ढमडेरा के मोड़ से गुजर रहा था तभी अनियंत्रित वैन खाई में जा कर पेड़ से टकरा गई।

हादसा होते ही घायल छात्र चीख शोर मचाने लगे। आसपास के लोगों ने घायल छात्रों को वैन से बाहर निकाला और एंबुलेंस से उन्हें सीएससी कायमगंज भेजा। हादसे में स्कूल के शिक्षक रामबीर श्रीवास्तव भी घायल हो गए। अस्पताल के डॉक्टर व फार्मासिस्ट ने घायल छात्रों का उपचार किया। बताया गया कि थाना नवाबगंज के ग्राम फतनपुर निवासी मेघनाथ पाल स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य हैं। चालक सुभाष को भी चोट लगी। हादसे की जानकारी मिलते ही घायल छात्रों के परिजनों में हड़कंप मच गया। अनेकों परिजन तुरंत ही मौके पर पहुंच गए और कुछ लोग अस्पताल पहुंचे।