18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा देने वाली खुद सोने की अंगूठी व चैन लेकर प्रेमी के साथ फरार, जानिए क्यों

शिक्षा देने वाली शिक्षिका खुद ही अपने रिश्तेदार प्रेमी के साथ घर से सोने की अंगूठी व चैन लेकर भाग गई।

2 min read
Google source verification
shikshika premi ke saath ghar se bhagi

शिक्षा देने वाली खुद सोने की अंगूठी व चैन लेकर प्रेमी के साथ फरार, जानिए क्यों

फर्रुखाबाद. सदर कोतवाली के मोहल्ला गंगानगर में शिक्षिका लड़की का प्रेमी बना रिस्तेदार, जबकि वह कई वर्षों से उसी के घर पर ठहरता था। उस लड़की के साथ अपना प्रेम प्रसंग चलता रहता था। जब लड़की प्रेमी के साथ चली गई, वापस लाने के लिए पिता ने कई प्रयास कर लिए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ तो थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसमें लिखा गया कि वह नगदी जेवरात लेकर शिक्षिका प्रेमी के साथ उड़ गई। नगर के मोहल्ला गंगा नगर कॉलोनी निवासी परिजन अब गायब शिक्षिका की एक झलक देखने के लिए काफी परेशान हैं।

पीड़ित पिता ने थाना शमशाबाद के ग्राम ललौर निवासी आकृति पुत्र जयप्रकाश के विरुद्ध पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिश्तेदार होने के कारण आकृति का शिक्षिका के घर आना जाना था। आकृति योजना के तहत 12 अगस्त को शिक्षक के घर रुका। 22 वर्षीय शिक्षका 13 अगस्त को सुबह 7.30 बजे घर से यह कहकर निकली कि मैं मोहल्ले के ही गंगानगर कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाने जा रही हूं।

सोने की अंगूठी व चैन लेकर भागी शिक्षिका

शिक्षका के पीछे आकृति उसके घर से निकला। गंगा नगर कॉलोनी निवासी अर्पित अवस्थी पुत्र विनोद कुमार एवं थाना राजेपुर के ग्राम खंडोली निवासी श्रवण कुमार पुत्र नत्थू लाल ने प्रातः करीब 10 बजे शिक्षिका को आकृति के साथ जाते कोतवाली फर्रुखाबाद की देवरामपुर रेलवे क्रासिंग के पास जाते हुए देखा था और यह जानकारी शिक्षिका के पिता को दी। पिता ने स्कूल जाकर जानकारी की तो पता चला कि बेटी स्कूल पढ़ाने नहीं गई थी। घर जाने पर पता चला की बेटी अपनी शिक्षा के सभी प्रमाण पत्र के कागजात के अलावा 24 हजार रुपये नकद सोने की अंगूठी व चैन भी ले गई।

चौकी इंचार्ज यशपाल गौतम को सौंपी गई रिपोर्ट

शिक्षका को भगाने में थाना नवाबगंज के ग्राम उखरा निवासी पप्पू उर्फ अभिषेक दीक्षित की पुत्री सोनम एवं ग्राम ललौर निवासी वंटू पुत्र ब्रह्मानंद एवं वंटू की पत्नी का हाथ है। सोनम शिक्षक की मौसी की बेटी है सोनम, वंटू व बंटू की पत्नी ने शिक्षिका को तलाश कराने में सहयोग करने से साफ मना कर दिया। पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया है। मुकदमे की विवेचना कादरी गेट चौकी इंचार्ज यशपाल गौतम को सौंपी गई।

पुलिस कोई जबरदस्ती नहीं कर सकती

कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लेकिन पिता की तहरीर के अनुसार वह बालिग है। इसलिए पुलिस कोई जबरदस्ती नहीं कर सकती है। उसको खोजकर कोर्ट में पेश किया जाएगा। जो लड़की फैसला लेगी वह सभी को मानना पड़ेगा लेकिन पिता के दर्द को समझते हुए लड़की बरामद करना हमारी प्राथमिकता है।