28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्रुखाबाद

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर एसपी ने दिए सख्त निर्देश, पुलिसकर्मियों की बढ़ी धढ़कन

कार्तिक पूर्णिमा के दिन इटावा-बरेली हाइवे पर 15 से 20 किलोमीटर तक जाम लग जाता है...

Google source verification

फर्रुखाबाद. जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र की चौकी पांचाल घाट गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन कई जिलों से गंगा भक्त गंगा स्नान करने आते हैं। उनके साथ हजारों वाहन भी रहते है। जिसके चलते इटावा-बरेली हाइवे पर 15 से 20 किलोमीटर तक जाम लग जाता था। जिसमें कई गाड़ियों में मरीज भी फंस जाते हैं और समय से उनको इलाज नही मिल पाता था। उसी के चलते एसपी संतोष मिश्रा ने पांचाल घाट स्थित चौकी पर शहर के सभी थानों के इंस्पेक्टरों को बुला लिया। साथ में सीओ सिटी रामलखन सरोज भी आ गए। एसपी ने निर्देश दिए कि पूर्णिमा के दिन जिन-जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी जहां लगाई जाएगी, उनके रहते अगर हाईवे पर जाम लगा तो जिम्मेदार भी वही होंगे। इसलिए उन्हीं खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। एसपी ने निर्देश दिए कि हाईवे पर पूर्णिमा के दिन किसी तरह की रुकावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि मेला सभी लोगों का है। जनता भी इसमें सहयोग करे।