
उत्तर प्रदेश में मॉनसन पूरी तरह से प्रभावी हो गया है। प्रदेश के हर इलाके में बादलों का असर दिख रहा है। कई इलाकों में बारिश को अलर्ट जारी किया जा रहा है। अगले तीन दिनों में प्रदेश में भारी और कहीं तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के 65 जिलों में तेज और बहुत तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं, अब मौसम विभाग की ओर से 13 और 14 जुलाई तक के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने दावा किया है कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में बारिश और बादलों का असर दिखेगा। हालांकि, तीन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 17 जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश वाले इलाकों में लोगों को सतर्क रहने और जर्जर संरचनाओं से दूर रहने की हिदायत दी है। वहीं, मंगलवार से लेकर बुधवार के बीच दो जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया।
Published on:
13 Jul 2023 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
