
Farrukhabad
फर्रुखाबाद. यूपी में रोडवेज बसों में सुधार लाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही यूपी सरकार द्वारा इसके लिए कई घोषणाए भी की जा रही हैं, लेकिन धरातल पर उसका उसर कम ही देखने को मिल रहा है। फर्रुखाबाद में तो आज भी बसों को धक्का लगाना पड़ता है। बस खराब हो जाए तो सवारियों को दूसरी बस के आने का लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। तकनीकी स्तर पर बात करें तो कहीं बसों के अंदर शीशे टूट मिलते हैं, तो कहीं सीटें। यात्रियों की सुरक्षा उनके खुद के हाथों में है। ऐसी तमाम परेशानियों को सुलझाने के बजाए यूपी के परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वतंत्र देव सिंह कहते हैं कि बसों में अब सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। उस पर ये बात तो किसी के लिए भी जले पर नमक झिड़कने के बराबर होगी कि परिवहन निगम फायदे में चल रहा है।
यूपी के परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन निगम फायदे में चल रहा है। जो खटारा बसें हैं उन्हें खड़ा करा दिया जा रहा है। परिवहन में एक तय सीमा के हिसाब से ही बसों का संचालन होता हैं। स्वतंत्र देव सिंह ने आगे कहा कि परिवहन की अधिकतर बसों को सीसीटीवी से लैस किया जा रहा है, जिससे अपराध पर काफी अंकुश लगेगा। सरकार अपने संकल्प के हिसाब से परिवहन व बस अड्डों को आधुनिक बनाने में लगी है। इसी के साथ उन्होंने फर्रुखाबाद के नये बस अड्डे को जल्द संचालित कराने का भरोसा दिया।
यह सच्चाई आई सामने-
जिले के रोडवेज वर्कशॉप पर कर्मचारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जो आर्डर लगाया जाता है, वह सामान पूरा कभी नहीं मिलता, जिस कारण हम लोग जुगाड़ करके काम चला रहे हैं। मंत्री जी चाहे जितने वादे कर ले, लेकिन जब तब रोड पर इस पुरानी व्यवस्था को नहीं बदला जाएगा, तब तक नई योजानओं का लाभ भी यात्रियों को ठीक तरह से नहीं मिल पाएगा।
Published on:
28 Dec 2017 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
