29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Result 2018: हाईस्कूल में श्रेया व इंटर में निधि ने किया जिला टॉप

दूसरे स्थान पर कमल सिंह और तीसरे स्थान पर गौरव अवस्थी रहे।  

2 min read
Google source verification
UP Board Result 2018

फर्रुखाबाद. सुबह से ही परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्सुकता दिखाई दे रही थी। बहुत से छात्र-छात्राएं नर्वस थे। जिले में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में बेटियों ने नाम रोशन किया। जहां हाई स्कूल में श्रेया ने जिले में प्रथम स्थान पाया तो वहीं इंटर में निधि यादव ने बाजी मारी।

हाईस्कूल की परीक्षा में जिले के आरएस पब्लिक इंटर कालेज राजेन्द्र नगर मोहम्मदाबाद की छात्रा श्रेया ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, उसे 91.33 प्रतिशत अंक मिले। दूसरे स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर सेनापति का छात्र कमल सिंह रहे उन्हें 91.17 प्रतिशत अंक मिले, कायमगंज के सीपी विद्या निकेतन के गौरव अवस्थी तीसरे स्थान पर रहे, उन्हें 90.50 प्रतिशत अंक मिले।
वहीं इंटर की परीक्षा में एसजीएसएम देवी कालेज बहोरिकपुर जहानगंज की छात्रा निधि यादव ने जिले में बेटियों का नाम रोशन किया, उन्हें 500 में 449 अंक मिले। दूसरे नम्बर पर मेजर एसडी सिंह कालेज मोहम्मदाबाद के आर्यन कुमार रहे, उन्हें 500 अंकों में 443 अंक मिले। जब यह खुश खबरी उन्होंने घर जाकर अपने माता-पिता को दी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने मिठाई लाकर पहले अपने बेटे का मुंह मीठा कराया, उसके बाद के परिवार के साथ मिलकर खुशी बांटी। उन्होंने बताया कि आर्यन की आगे की पढ़ाई उसके हिसाब से कराई जायेगी।

सीपी विद्या निकेतन कायमगंज के छात्र अभिषेक को 500 अंको में से कुल 442 अंक मिले। वहीं तीसरे नम्बर पर ही नगला अनूप फर्रुखाबाद के एसडीएस स्कूल की आकांक्षा रहीं, उन्हें 500 में से 442 अंक मिले। राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में स्कूल में सबसे अधिक नम्बर पाने वाली छात्रा रितिका यादव अपने पिता के साथ बहुत ही खुश नजर आ रही थीं। स्कूल कैम्पस में सहेलियों के साथ सेल्फी भी ले रही थीं। भाजपा सरकार ने आने वाले समय को देखते हुए प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए हर कालेज में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए थे। जिस कारण हजारों लोगों ने परीक्षा भी छोड़ दी थी। फिर भी जो पढऩे वाले छात्र छात्राएं थे। उन्होंने मेहनत करके दिखा दिया कि मेहनत में कितना दम होता है। यदि लगन हो तो कोई काम मुश्किल नहीं होता है, लेकिन इस हाईस्कूल व इंटर में लड़कियों ने बाजी मारी है।

Story Loader