24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus in UP: इस जिले में फिर बढ़े कोरोना केस, एक साथ आए आठ नए मामले, मचा हड़कंप

UP corona udpate. केरल (Kerala Corona update) से अपने गाँव वापस आये 8 लोगों के कोरोना संक्रमित होने से जिले में हड़कंप मच गया है.

2 min read
Google source verification
Coronavirus in UP

Coronavirus in UP

फर्रुखाबाद. UP Corona update. पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना जहां नियंत्रण में हैं, वहीं फर्रुखाबाद में एक बार फिर कोरोना की दस्तक से हड़कंप मच गया है| केरल (Kerala Corona update) से अपने गाँव देवरान गढ़िया वापस आये 8 लोगों के कोरोना संक्रमित होने से जिले में हड़कंप मच गया है | स्वास्थ्य विभाग ने आनन फानन में संक्रमित पाये गए मरीजों को सुरक्षित तरीके से फतेहगढ़ स्थित एल- 2 हॉस्पिटल (L 2 hospital) में क्वारेंनटाइन कर दिया ह | इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देवरान गढ़िया गाँव को सेनेटाइज किया है |

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ को निर्देशित किया कि संक्रमित मरीजों का इलाज कराया जाए और गाँव में अन्य लोगों के भी सैम्पल लिए जाएं। संदिग्धों को क्वारेंटीन कराया जाए ताकि संक्रमण अधिक न फैल सके| बता दें कि केरल इस वक्त कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित वाला राज्य है। वहां प्रतिदिन 30 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं। गुरुवार को यूपी में केवल 36 मामले सामने आए थे।

ये भी पढ़ें- कुछ राज्यों में बढ़ते कोरोना मामले देख एक्टिव हुए सीएम योगी, यूपी के लिए जारी किए यह आदेश

केरल से 15 लोग अपने गाँव देवरान गढ़िया आये थे। इनका आगरा में सैम्पल लिया गया था। रिपोर्ट में 8 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए। बाकी की भी रिपोर्ट आनी बाकी है। संक्रमित मरीज एक ही परिवार के हैं। मामले में जब कमालगंज सीएचसी से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो कोई जवाब नहीं आया। वहीं

संक्रमण को फैलने नहीं दिया जाएगा-

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सतीश चन्द्र ने पूछने पर बताया कि केरल से आये 8 लोग संक्रमित पाये गए हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से एल-2 अस्पताल में क्वारेंटीन किया गया है। गाँव में सावधानी बढ़ा दी गई और सेनेटाईजेशन कराया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य लोगों का, जिनसे यह लोग मिले हैं, उनके भी सैम्पल लेकर जांच की जा रही है| सीएमओ ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि संक्रमण को फैलने नहीं दिया जाएगा।