6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Basant Panchami 2025: सरस्वती पूजा के दिन चाहती हैं ट्रेडिशनल लुक तो कैरी करें ये प्रिंटेड सूट

Basant Panchami 2025: सरस्वती पूजा पर प्रिंटेड सलवार सूट न सिर्फ आपको ट्रेडिशनल लुक देगा बल्कि यह आपको पूरे दिन कंफर्टेबल भी रखेगा। तो इस बार साड़ी से हटकर इन स्टाइलिश प्रिंटेड सूट्स को जरूर ट्राई करें।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Nisha Bharti

Jan 29, 2025

Basant Panchami 2025

Basant Panchami 2025

Basant Panchami 2025: सरस्वती पूजा का दिन हर किसी के लिए खास होता हैं। इस दिन हर कोई अच्छे से तैयार होना पसंद करते हैं। खासकर महिलाएं और लड़कियां ट्रेडिशनल आउटफिट में खुद को संवारना पसंद करती हैं। अगर आप साड़ी से अलग कुछ नया पहनना चाहती हैं, तो प्रिंटेड सलवार सूट आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह स्टाइलिश होने के साथ-साथ कम्फर्टेबल भी रहता है। आइए जानते हैं, सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) के दिन 4 ऐसे प्रिंटेड सलवार सूट के बारे में जो आपके लुक को निखार सकते हैं।

1. बंधेज प्रिंट सूट (Bandhej Print Suit)

    अगर आप ट्रेडिशनल लुक को एक कलरफुल ट्विस्ट देना चाहती हैं तो बंधेज प्रिंट सूट बेस्ट ऑप्शन है। इस सूट की खासियत हैं कि यह राजस्थान और गुजरात की खास प्रिंटिंग तकनीक से बनाई जाती हैं। इस सलवार सूट पर छोटे-छोटे डॉट्स और डिजाइन होते हैं, जिससे ये सूट बेहद खूबसूरत लगती हैं। सरस्वती पूजा के दिन पीला, लाल और गुलाबी रंग का सूट वियर कर सकती हैं। इसे आप चूड़ीदार या पटियाला सलवार के साथ भी पेयर कर सकती हैं। हल्के गोल्डन झुमके और ट्रेडिशनल पंजाबी जूती आपके लुक में चार चांद लगा देंगी।

    यह भी पढ़ें: बसंत पंचमी पर ट्राई करें बॉलीवुड एक्ट्रेस की ये 5 फैब्रिक साड़ी, हर कोई करेगा तारीफ

    2. ब्लॉक प्रिंट सूट (Block Print Suit Design)

      ब्लॉक प्रिंटेड सूट एथनिक और क्लासी लुक देने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। यह हाथ से बने डिजाइन और खूबसूरत कलर कॉम्बिनेशन के लिए जाना जाता है। सरस्वती पूजा के दिन हल्के पीले या सफेद रंग का ब्लॉक प्रिंट सूट वियर कर सकती हैं। इसे आप दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं, जिससे आपका लुक और भी ग्रेसफुल लगेगा। इसके साथ ही ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और कोल्हापुरी चप्पल पहनकर आप अपने पूरे ट्रेडिशनल लुक को संवार सकती हैं।

      यह भी पढ़ें: जल्द बनने वाली है दुल्हन, तो सोनम कपूर के ये 5 एथेनिक लुक्स आपके लिए हैं बेस्ट

      3. फ्लोरल प्रिंट सूट (Floral Print Suit)

        फ्लोरल प्रिंट सूट हर फंक्शन के लिए बेस्ट होता हैं। आप इसे हल्के शेड्स जैसे बेबी पिंक, पीच या व्हाइट कलर पेयर कर सकती हैं। यह लुक आपको न सिर्फ एलिगेंट बल्कि ट्रेंडी भी दिखाएगा। फ्लोरल प्रिंट सूट को आप स्ट्रेट पैंट्स या प्लाजो के साथ पेयर कर सकती हैं। इसके साथ पर्ल ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप आपके ट्रेडिशनल लुक को पूरा करेगा।

        यह भी पढ़ें: परफेक्ट साड़ी शॉपिंग के लिए अपनाएं ये टिप्स, हर मौके पर छा जाएंगी आप

        4. बाग प्रिंट सूट (Bagh Print Suit)

          अगर आप कुछ यूनिक ट्राय करना चाहती हैं तो बाग प्रिंटेड सूट वेयर कर सकती हैं। यह मध्य प्रदेश का एक ट्रेडिशनल हैंड प्रिंटिंग स्टाइल है, जिसमें नेचुरल डाई का इस्तेमाल किया जाता है। बाग प्रिंट सूट आमतौर पर रेड, ब्लैक और मस्टर्ड शेड्स में ज्यादा मिलता है। आप इसे सिल्वर ज्वेलरी और लो बन हेयरस्टाइल के साथ स्टाइल कर सकती हैं। सरस्वती पूजा के दिन इस ड्रेस में आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी।