
Blazer For Women
Blazer For Women: हुमा कुरैशी बॉलीवुड की उन अदाकाराओं में से एक हैं। जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और फैशन सेंस के जरिए फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। जहां उनकी फिल्मों और वेब सीरीज के किरदार चर्चित रहते हैं, वहीं उनका ड्रेसिंग सेंस और स्टाइलिश लुक्स भी हमेशा सुर्खियां बटोरते हैं। इंडियन एथनिक हो या वेस्टर्न आउटफिट्स हुमा कुरैशी का हर लुक एकदम क्लासी और यूनिक होता है। खासतौर पर उनकी स्टाइलिंग का तरीका ऐसा होता है, जो हर लड़की को इंस्पायर करता है। अगर आप भी सर्दियों में उनके जैसा Bold और Cool लुक पाना चाहती हैं तो इन ब्लेजर्स को अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।
इस सर्दी अगर आप अपने कैजुअल वियर को थोड़ा स्टाइलिश टच देना चाहती हैं तो प्रिंटेड ब्लेजर बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप अपनी फेवरेट पैंट और क्रॉप टॉप के साथ प्रिंटेड ब्लेजर को पहन सकती है। ये आपको स्मार्ट और कॉन्फिडेंट लुक देगा। ब्लैक पैंट और न्यूट्रल क्रॉप टॉप के साथ प्रिंटेड ब्लेजर का कॉम्बिनेशन हमेशा क्लासी लगता है। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप अपने बालों को खुला रख सकती है और न्यूड लिपस्टिक के साथ सॉफ्ट ब्लश लगा कर प्यारी दिख सकती है।
विंटर में डेनिम का चलन हमेशा रहता है और डबल शेड डेनिम ब्लेजर इस सीजन का बेस्ट फैशन स्टेटमेंट है। आप इसे जींस, सूट या किसी भी इंडियन वियर के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं। ये ब्लेजर खासकर ऑफिस पार्टी के लिए यह एक परफेक्ट चॉइस है। डबल शेड डेनिम ब्लेजर न केवल आपको ट्रेंडी लुक देगा बल्कि आपको भीड़ से अलग भी दिखाएगा।
अगर आप किसी खास मौके के लिए डिसेंट और ग्रेसफुल लुक पाना चाहती हैं तो हुमा कुरैशी का प्लेन लांग ब्लेजर आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। इसे आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह की ड्रेसेज के साथ पहन सकती है। आप इसे अपनी मैचिंग ड्रेस या फिर कंट्रास्टिंग कलर के साथ भी पेयर कर सकती हैं। यह आपको क्लासी और एलिगेंट लुक दे सकता है।
ऑफिशियल मीटिंग्स और इवेंट्स के लिए हुमा कुरैशी का ये चेक प्रिंट ब्लेजर स्टाइल आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। आप इसे व्हाइट पैंट और सिंपल शर्ट या टॉप के साथ पहन सकती है। यह लुक आपको न केवल डिसेंट और प्रोफेशनल बनाएगा बल्कि ऑफिस पार्टीज में ग्लैमरस दिखाएगा। अगर आप उन लड़कियों में से है, जो खुद को सिंपल पर स्टाइलिश रखना चाहती हैं तो यह चेक प्रिंट ब्लेजर आपके लिए परफेक्ट होगा।
Published on:
27 Nov 2024 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allफैशन
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
