
Bollywood's latest red dress style
Bollywood's latest red dress style: अगर आप भी चाहती हैं, कि पार्टी में हर किसी की नजर आप पर हो तो आपको बॉलीवुड की इन हसीनाओं के स्टाइल को जरूर फॉलो करनी चाहिए। इस सर्दी में एक हॉट ट्रेंड बन चुका है रेड लेटेक्स ड्रेस। जो हर पार्टी लुक को ग्लैमरस और बोल्ड बना देती है। बॉलीवुड की लीडिंग लेडीज ने इसे शानदार तरीके से कैरी किया है। आप भी दिखना चाहती है सबसे हॉट और ग्लैमर तो आइए जानते हैं इन स्टार्स के लुक्स से कुछ खास टिप्स ताकि आप भी अपने अगले इवेंट में सबसे स्टाइलिश दिख सकें।
अगर आप चाहती हैं, कि आपका लुक ट्रेंडी और चंकी हो तो त्रिप्ति डिमरी से इंस्पिरेशन लें। हाल ही में त्रिप्ति ने मुंबई में एक इवेंट में शानदार लाल लेटेक्स ड्रेस पहनी थी। इस स्लीवलेस पेंसिल ड्रेस में बैक स्लिट और रेसरबैक डिटेलिंग थी। जिससे उनका लुक और भी एलीगेंट और सेक्सी लुक सबको भा गया। आप भी इस लुक को आसानी से कैरी कर सकती हैं। आप एक स्लीक हेयरस्टाइल और मैचिंग जूते के साथ इस ड्रेस को पहनकर सबसे सुन्दर दिख सकती हैं।
दीपिका पादुकोण जब भी रेड लेटेक्स पहनती हैं तो उनका लुक हमेशा एलिगेंट और बोल्ड होता है। दीपिका ने 2022 में गहराइयां ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए एक शानदार रेड लेटेक्स ड्रेस पहनी थी। जो उनके शरीर के हर फिगर को हाइलाइट कर रही थी। इस ड्रेस में प्लंजिंग हॉल्टर नेकलाइन और फ्रंट कीहोल डिटेल था। जिससे उनका लुक बेहद बोल्ड और इम्प्रेसिव बन गया। आप भी इस लुक को साइड पार्टेड कर्ल और हलके मेकअप के साथ अट्रैक्टिव बना सकती हैं। एक मिनिमलिस्टिक स्टाइल के साथ इस ड्रेस को पहनने से आपका लुक स्टाइलिश और ग्लैमरस हो जाएगा।
सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपनी रेड लेटेक्स ड्रेस से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उनका लुक था बोल्ड लेकिन बेहद सिंपल। सोनाक्षी ने एक स्ट्रैपलेस बॉडी-हगिंग रेड लेटेक्स ड्रेस पहनी थी। जिसे उन्होंने बिना किसी एक्सेसरी के कैरी किया था। उनका ये लुक बताता है, कि कम एक्सेसरीज के साथ भी आप बेहद ग्लैमरस और कूल दिख सकती हैं। आप भी इस लुक को स्लीक हेयरस्टाइल और न्यूड मेकअप के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं।
Published on:
18 Nov 2024 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allफैशन
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
