
Nayanthara birthday special
Nayanthara birthday special: साउथ इंडियन सिनेमा की क्वीन नयनतारा सिर्फ बेहतरीन अदाकारी के लिए ही नहीं बल्कि अपने ब्यूटी और बिजनेस सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। उनके फैंस को यह जानकर गर्व होगा कि नयनतारा न सिर्फ ऑन-स्क्रीन बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी ट्रेंडसेटर हैं। फिल्मों में अपनी दमदार मौजूदगी से दिल जीतने वाली नयनतारा ने ब्यूटी इंडस्ट्री में भी अपना नाम बनाया है। आज हम आपको नयनतारा के तीन ऐसे ब्यूटी वेंचर्स के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ उनके बिजनेस स्किल्स को दिखाते हैं, बल्कि आपके लुक्स को भी आइकॉनिक और साथ ही डे टू डे लाइफ को आसान बना सकते हैं।
अगर आप भी नयनतारा जैसे मुलायम और ग्लोइंग होंठ चाहती हैं, तो उनकी द लिप बाम कंपनी आपके लिए परफेक्ट है। 2019 में नयनतारा ने इस स्किनकेयर ब्रांड की शुरुआत की और तब से लेकर अब तक इसने लिप बाम के मामले में मार्केट में धमाल मचाया है। अब तक 100 से ज्यादा फ्लेवर और वेरिएंट्स में लिप बाम लॉन्च किए गए हैं। इनमें से कुछ खास बाम तो आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करने के साथ ही हल्के टिंट्स भी देते हैं, जिससे होंठ हर मौसम में सॉफ्ट और हेल्दी रहते हैं।
यह लिप बाम पारबेन्स, सुगंध और हानिकारक रसायनों से पूरी तरह मुक्त होते हैं। इनकी 100% नैचुरल सामग्री आपकी त्वचा के लिए सौम्य और सुरक्षित है। अगर आप भी अपने होंठों को नयनतारा जैसा मुलायम और आकर्षक बनाना चाहती हैं, तो द लिप बाम कंपनी को जरूर ट्राय करें।
नयनतारा का दूसरा स्किनकेयर ब्रांड 9Skin ने हर स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट्स तैयार किए हैं। इसमें एलोवेरा, विटामिन ई और हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट्स से भरे प्रोडक्ट्स शामिल हैं, जो आपकी त्वचा को चमकदार और जवां बनाए रखते हैं। 9Skin का रिवाइव डे क्रीम, इल्यूमिनेट ग्लो सीरम और इटरनेल एंटी-एजिंग सीरम खास तौर पर फेमस हैं।
यह ब्रांड ऑर्गेनिक और नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करता है। जो आपकी त्वचा को न केवल निखारते हैं, बल्कि उसे स्वस्थ भी रखते हैं। नयनतारा का यह ब्रांड अपनी गुणवत्ता और इको-फ्रेंडली पैकेजिंग के लिए भी जाना जाता है। अगर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी रखना चाहती हैं, तो 9Skin के प्रोडक्ट्स आपके ब्यूटी रूटीन का हिस्सा बन सकते हैं।
नयनतारा का तीसरा वेंचर Femmi9 महिलाओं के पीरियड्स दौरान इस्तेमाल होने वाले पैड्स से जुड़ा है। यह ब्रांड खासतौर पर अल्ट्रा-थिन डेली वियर पैड्स पेश करता है। जो पूरी तरह से ऑर्गेनिक कॉटन से बने होते हैं और किसी भी तरह के रसायन या सुगंध से मुक्त होते हैं। पैड्स को आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए इन्हें खास डिजाइन किया गया है।
Femmi9 के पैड्स में कोई हानिकारक रसायन या सुगंध नहीं होते और ये पूरी तरह से आरामदायक होते हुए भी सुरक्षा प्रदान करते हैं। इन पैड्स का डिजाइन खासतौर पर महिलाओं के आराम को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। अगर आप पीरियड्स दौरान आरामदायक और इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो Femmi9 के पैड्स आपके लिए एक आदर्श विकल्प हो सकते हैं।
Published on:
18 Nov 2024 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसौंदर्य
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
