26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Christmas party Outfits: क्रिसमस पार्टी में दिखेंगी सबसे डिफरेंट और खूबसूरत जब वेयर करेंगी ये ड्रेस

Christmas party Outfits: क्रिसमस पार्टी में इन ड्रेस आइडियाज के साथ आप न सिर्फ पार्टी में तहलका मजा देंगी, बल्कि हर नजर आप पर टिकी भी रहेंगी।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Nisha Bharti

Dec 10, 2024

Christmas party Outfits

Christmas party Outfits

Christmas party Outfits: पार्टी का नाम सुनते ही एक अलग ही एक्साइटमेंट होती है। खासतौर साल के अंत में जब बात क्रिसमस पार्टी की हो तो तैयारियों का जोश कुछ और ही होता है। दिसंबर के महीने का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है और इस त्योहार को खास बनाने के लिए कई लोग पहले से ही प्लानिंग में जुट जाते हैं। खासतौर पर महिलाएं और लड़कियां अपने आउटफिट्स को लेकर बेहद एक्साइटेड रहती हैं। अगर आप भी क्रिसमस पार्टी (Christmas party Outfits) में जाने का प्लान कर रही हैं तो आपके लुक को परफेक्ट बनाने के लिए ये ड्रेस आइडियाज आपकी मदद कर सकते हैं।

Christmas party Outfits: लॉन्ग गाउन ड्रेस (Long Gown Dress)

क्रिसमस पार्टी के लिए लॉन्ग गाउन ड्रेस हमेशा एक बेहतरीन ऑप्शन होता है। इस तरह की ड्रेस में आपको अलग-अलग डिजाइन और पैटर्न मिलते हैं, जो पार्टी वाइब के लिए बिल्कुल परफेक्ट होते हैं। रेड कलर की ड्रेस तो क्रिसमस के लिए सबसे खास मानी जाती है। आप स्लीक फिटेड गाउन चुन सकती हैं, जिसे फॉक्स फर कैप या जैकेट के साथ पेयर करने पर आप सबसे अलग और खूबसूरत दिख सकती हैं। आप इस ड्रेस में अपने मेकअप को न्यूट्रल और हेयरस्टाइल को सिंपल रख सकती हैं, यह आपको क्लासी और ग्रेसफुल लुक देगा।

शॉर्ट वेलवेट ड्रेस (Short Velvet Dress)

अगर आप शॉर्ट ड्रेसेस पसंद करती हैं तो क्रिसमस पार्टी के लिए वेलवेट फैब्रिक में एक शॉर्ट ड्रेस परफेक्ट चॉइस हो सकती है। वेलवेट का टेक्सचर ठंड के मौसम के लिए भी एकदम सही रहता है। आप पार्टी में रेड, ग्रीन या ब्लैक जैसे फेस्टिव कलर्स में शॉर्ट ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। आप इसे बोल्ड मेकअप, स्टेटमेंट ज्वेलरी और हील्स के साथ स्टाइल करके अपने लुक को सबसे अलग और अट्रैक्टिव दिखा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: डेट नाइट पर कैसे दिखें रोमांटिक, नेशनल क्रश शारवरी से ले सकते हैं आउटफिट आईडिया

बॉडीकॉन ड्रेस (Bodycon Dress)

अगर आपको स्लिम-फिटेड ड्रेस पहनना पसंद है तो बॉडीकॉन ड्रेस आपकी परफेक्ट चॉइस हो सकती है। यह ड्रेस आपकी बॉडी शेप को हाइलाइट करती है और आपको कंफिडेंट लुक देती है। क्रिसमस पार्टी के लिए रेड, गोल्डन या सिल्वर शेड्स में बॉडीकॉन ड्रेस चुन सकती हैं। प्रिंटेड या टेक्सचर्ड बॉडीकॉन ड्रेसेस भी इस सीजन में काफी ट्रेंड में हैं। इस ड्रेस के साथ आपको ज्यादा एक्सेसरीज की जरूरत नहीं होगी हैं, आप स्लीक हेयर और मिनिमल मेकअप के साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में दिखना है स्टाइलिश और कूल तो ट्राई करें फ्रूट प्रिंटेड आउटफिट्स

सेक्विन ड्रेस (Sequin Dress)

अगर आप पार्टी में थोड़ी ग्लैमर एड करना चाहती हैं तो सेक्विन ड्रेस को चुन सकती हैं। यह हर तरह की पार्टी के लिए परफेक्ट होती है और क्रिसमस पार्टी के लिए तो यह खासतौर पर फिट रहती है। गोल्डन या सिल्वर शेड्स में सेक्विन ड्रेस आपकी पूरी पर्सनालिटी में चार चांद लगा देगी। आप इसे न्यूड मेकअप और छोटे स्टड्स के साथ पेयर कर सकती हैं।