Denim Romper : यह एक वन-पीस आउटफिट है। डेनिम के क्लासिक लुक के साथ ही रोमपर कम्फर्ट और स्टाइल भी देता है। आमतौर पर एक रोमपर में डेनिम टॉप और शॉर्ट्स एक साथ जुड़े होते हैं। डेनिम रोमपर्स कई स्टाइल्स में मिलते हैं जिसमें ऑफ-शोल्डर, बटन-अप और हॉल्टर नेक सबसे पॉपुलर हैं। इन्हें स्नीकर्स और सैंडल्स के साथ पेयर किया जाता है।
Denim Dress : डेनिम ड्रेस के लिए लाइट वेट डेनिम हो तो सबसे अच्छा होता है। इससे गर्मी नहीं लगती। अलग शेप, साइज और पैटर्न में अवेलेबल होती है यह डेनिम ड्रेसेस। अपने कम्फर्ट के हिसाब से कोई भी पैटर्न चूज कर सकते हैं। स्लीवलेस ड्रेस को कभी कबार बेसिक कॉटन शर्ट के साथ पेयर किया जा सकता है। फुटवियर के लिए सैंडल या स्नीकर्स बेस्ट हैं। (photos : Amazon)
Denim crop top : डेनिम क्रॉप टॉप को अपने समर वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। ट्रेंडी लेकिन क्यूट और कैजुअल लुक के लिए इसे हाई-वेस्टेड शॉर्ट्स या डेनिम स्कर्ट के साथ पेयर करें।
Denim Jumpsuit : कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को इन दिनों डेनिम जंपसूट में स्पॉट किया गया है। यह एक अट्रैक्टिव और स्टाइलिश ऑप्शन है। गर्मी को ध्यान में रखते हुए लाइट कलर और लाइट फैब्रिक में जंपसूट चूज करें। इसे सैंडल के साथ पेयर करना सही रहेगा। (photos : Amazon)