scriptDifferent Ways Of Fashion Style Using Jeans In Hindi | Jeans Fashion Style: इन तरीकों से जींस पहन कर खुद को दें एक अलग रूप | Patrika News

Jeans Fashion Style: इन तरीकों से जींस पहन कर खुद को दें एक अलग रूप

locationनई दिल्लीPublished: Sep 06, 2021 11:11:04 am

Submitted by:

Tanya Paliwal

Jeans Fashion Style: कहा जाता है कि लड़कियों का फैशन के बारे में कोई मुकाबला नहीं है। तथा जींस के साथ किए गए इन बदलावों द्वारा आप किसी भी मौके पर आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं।

jeans_style.jpg

नई दिल्ली। Jeans Fashion Style: हम अक्सर कहीं बाहर जाने पर इस दुविधा में रहते हैं कि क्या पहनें। अंततः कई बार कुछ भी समझ ना आने पर हम अपनी अलमारी में से जींस टीशर्ट निकालकर पहन लेते हैं। यूं तो जींस का फैशन कभी भी पुराना नहीं हो सकता है। लेकिन आप अपनी जींस को एक ही तरीके से पहन-पहन कर बोर हो गए हैं, तो यह कुछ तरीके आपको एक अलग लुक देने में आपकी मदद कर सकते हैं:

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.