
fashion fabric
अगर आप फैशन फेब्रिक इंडस्ट्री में बिजनेस करना चाहते हैं तो आप वीगन लेदर स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं और सफलता की ओर बढ़ सकते हैं। अगर आप फेब्रिक इंडस्ट्री में कुछ नया करना चाहते हैं तो आप वीगन लेदर बना सकते हैं। बहुत सी कंपनियां अलग-अलग प्राकृतिक चीजों से यह लेदर बना रही हैं। भविष्य में इस तरह की वीगन लेदर की काफी मांग हो सकती है क्योंकि इससे प्रकृति को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचता।
यह बात तो आप जानते ही हैं कि आगे बढऩे के लिए बदलाव जरूरी है। अगर कोई इंसान हमेशा एक सा रहेगा और कभी खुद में बदलाव नहीं लाएगा तो उसका विकास रुक जाएगा। यही चीज बिजनेस और किसी भी बिजनेस इंडस्ट्री के लिए भी सच है। जब तक कोई भी बिजनेस इंडस्ट्री अपने कस्टमर्स की डिमांड के हिसाब से खुद को नहीं बदलेगी, तब तक वह विकास नहीं कर पाएगी। आज के दौर में फैशन फेब्रिक इंडस्ट्री भी ऐसे ही एक बदलाव की ओर कदम बढ़ा रही है। दुनिया में धीरे-धीरे वीगन लेदर यानी जो लेदर जानवरों की खाल से न बना हो, की मांग बढ़ रही है। दिग्गज कंपनियां जैसे लैंड रोवर, टेस्ला, एचएंडएम आदि भी जानवरों को बचाने के लिए इस नए बिजनेस का समर्थन कर रही हैं। लैंड रोवर के डायरेक्टर गेरी मेकगवर्न का कहना है कि व्यक्तिगत तौर पर वह भविष्य में लेदर से दूर जाना पसंद करेंगे। लेदर बनाने के लिए जानवरों को मार डालना उन्हें पसंद नहीं है। फैशन की दुनिया का मशहूर रिटेलर एचएंडएम भी एक ऐसी कंपनी को फंड देकर मदद कर रहा है जो वाइन का इस्तेमाल करके लेदर बना रही है। आप भी अलग-अलग मेटीरियल से बनी इस लेदर का बिजनेस कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि यह वीगन लेदर स्टार्टअप्स किन अलग-अलग मेटीरियल से लेदर बना रहे हैं -
अंगूर (ग्रेप्स)
वाइन लेदर एक लेटेस्ट इनोवेटिव मेटीरियल के रूप में उभर रहा है। इसे अंगूरों के सॉलिड रिमेन्स को प्रोसेस कर बनाया जाता है। यह पूरी तरह से प्राकृतिक है। वाइन बनाते वक्त फेंक दिए गए अंगूरों के छिलके, स्टॉक्स और बीजों से यह लेदर बनाया जाता है। इस लेदर को बनाने वाले एक स्टार्टअप VEGEA के संस्थापक का कहना है कि फिलहाल वह फर्नीचर, बैग्स, कपड़ों आदि जरूरत की चीजों के लिए इस लेदर से बने सैंपल बना रहे हैं।
सेब (एपल)
एपल लेदर में सेब के उस गूदे का इस्तेमाल किया जाता है जो साइडर प्रेसिंग प्रोसेस के दौरान रह जाता है। यह मेटीरियल 100 प्रतिशत बायोडीगे्रडेबल है। पेटा द्वारा स्वीकृत कंपनी The Apple Girl ने अगस्त 2016 में हुए कोपनहेगन साइडर फेस्टिवल के लिए ऐपल लेदर से रिस्टबैंड्स बनाने का अपना पहला ऑर्डर पूरी किया था। इस प्रोडक्ट को पूरी तरह से प्राकृतिक तरीके से खत्म किया जा सकता है और यह प्रकृति को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाता।
मशरूम
इटली की एक कंपनी Grado Zero Espace कई वीगन टेक्सटाइल्स बनाती है जिनमें मशरूम लेदर (म्यूस्किन) भी शामिल है। इसे मशरूम कैप्स की मदद से बनाया जाता है जिन्हें नॉन टॉक्सिक सामग्री के साथ टैन किया जाता है। यह लेदर बायोडीग्रेडेबल होता है। साथ ही यह आम लेदर से ज्यादा मुलायम होता है और पानी से आसानी से प्रभावित नहीं होता। मशरूम से बनी इस वीगन लेदर का इस्तेमाल बेल्ट, पर्स, शू सोल्स आदि चीजों को बनाने के लिए किया जा सकता है।
पेपर
एक कंपनी जिसका नाम Paper No. 9 है, वह कागज से वीगन लेदर बना रही है। यह कंपनी कई रंगों, टेक्सचर्स और इफेक्ट्स के साथ वीगन पेपर लेदर बनाती है। यह इस कंपनी का सिग्नेचर टेक्सटाइल है और पूरी तरह से नॉन-टॉक्सिक, प्लास्टिक फ्री है। इस तरह की लेदर को सिर्फ ऑर्डर पर ही बनाया जाता है। यह पेपर लेदर रीसाइकल्ड पेपर, फेब्रिक, नेचुरल ग्लू, वैक्स, ऑयल आदि से बनाया जाता है।
अनानास (पाइनेपल)
यूके और स्पेन की कंपनी Ananas Anam ने एक खास मटीरियल बनाया है जिसका नाम पिनेटेक्स है। यह मुलायम और फ्लेक्सिबल है। इस पर प्रिंटिंग की जा सकती है। इसे काटा और सिला भी जा सकता है। इन खूबियों की वजह से इसका इस्तेमाल फुटवियर, फैशन एसेसरीज, होम फर्नीशिंग, ऑटोमोटिव के लिए इंटीरियर और एयरोनॉटिक्स इंडस्ट्री में किया जा सकता है। इसे अनानास की फसल के बायप्रोडक्ट्स से बनाया जाता है। यह वीगन लेदर पूरी तरह से प्राकृतिक है।
मक्का (कॉर्न)
फील्ड कॉर्न की मदद से भी लेदर बनाई जा रही है। Coronet नामक कंपनी बायो पॉलियोल्स पॉलिमर बनाती है जो फील्ड कॉर्न की मदद से बनाया जाता है। इसके साथ ही इसे बनाते वक्त शून्य कॉर्बन डाइऑक्साइड निकलती है। इस वजह से यह पर्यावरण के लिए किसी भी तरह से हानिकारक नहीं है। गौरतलब है कि फील्ड कॉर्न को इंसान नहीं खाते, इसलिए इसका असर एडिबल कॉर्न की खपत पर भी नहीं पड़ता।
कोमबुचा चाय
यह चाय सिर्फ आपके ब्रंच के लिए हेल्दी ड्रिंक ही नहीं है बल्कि इसका इस्तेमाल अब वीगन लेदर बनाने में भी किया जा रहा है। Iowa State University के शोधकर्ता और जर्मन स्टार्टअप ScobyTec के एंटरप्रेन्योर्स अब कोमबुचा चाय का इस्तेमाल कर वीगन लेदर बना रहे हैं। इस लेदर को teather कहा जाता है। हालांकि, इस मटीरियल को अब भी टेस्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही कोमबुचा बेस्ड मिश्रण से तैयार हुए हार्वेस्टिंग फाइबर्स बेहतरीन परिणाम दिखा रहे हैं। भविष्य में इस मेटीरियल के वीगन लेदर की काफी मांग हो सकती है।
कॉर्क
पुर्तगाल का एक ब्रांड Pelcor कॉर्क स्किन बनाता है जो वजन में हल्का होता है। साथ ही यह फ्लेक्सिबल, वाटरप्रूफ और इंस्यूलेटिंग भी होता है। यह कंपनी कॉटन बेकिंग्स, पॉलिएस्टर कोटेड पॉलियूरिथेन या नाइलॉन के साथ कॉर्क देता है। इस कॉर्क स्किन को बनाने के लिए कॉर्क ओक का इस्तेमाल किया जाता है।
Published on:
28 Sept 2017 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allफैशन
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
