
फैशन तो रोज बदलता है और फैशन के दीवाने इसे फॉलो भी करते हैं। हालांकि यह जरूरी नहीं कि फैशन का हर रंग हर किसी पर जंचे। कई बार ऐसा होता है कि आप शॉपिंग के लिए जाते हैं और परफेक्ट फैशनेबल ड्रेस खरीद कर लाते हैं, लेकिन जब आप उसे पहनते हैं तो वो आप पर अच्छी नहीं लगती। असल में ऐसा आपकी बॉडी शेप की वजह से होता है। यानी कि हर बॉडी शेप पर हर ड्रेस अच्छी लगे यह जरूरी नहीं है। तो अगर आप भी चाहते हैं कि आप जो ड्रेस पहनें उसमें खूबसूरत दिखें, तो इसके लिए आपको अपना बॉडी टाइप समझना होगा। अपने बॉडी टाइप के हिसाब से ड्रेस चुनेंगे तो यह आप पर जरूर जंचेगी।

अगर आपका शरीर सर्कल बॉडी शेप के तहत आता है तो ऐसे लोगों पर जैकेट, ओवरकोट और रैप ड्रेसज काफी अच्छे लगते हैं। ड्रेप और काउल नेक टॉप भी आपको काफी अच्छा लुक दे सकते हैं। साथ ही अगर आप शूज और हील्स से अपने लुक को मैच करते हैं तो ये आपको और आकर्षक दिखाता है। बदले हुए मौसम में भी कपड़ों के चुनाव में इस बात का ध्यान रखें।

ट्रायंगल बॉडी शेप के लोगों की वेस्ट लाइन स्लिम और निचला हिस्सा काफी ब्रॉड होता है। आपकी भी वेस्ट लाइन काफी पतली और हिप्स ब्रॉड हैं, तो कोशिश करें कि जरूरत से ज्यादा चुस्त कपड़े आपकी अलमारी में न हों। शरीर के ऊपरी और निचले हिस्से में संतुलन लाने के लिए कार्डिगन और जैकेट पहन सकते हैं। ऑफ-शोल्डर और डीप नेक टॉप भी काफी फबते हैं।

ऐसे लोग जिनका शरीर आर-ग्लास बॉडी शेप के भीतर माना जा सकता है, उनपर क्वाटर स्लीव टॉप्स काफी अच्छे लगते हैं। साथ ही चुस्त कपड़े और फिट जीन्स भी इनके लुक को आकर्षक बनाते हैं। पेंसिल स्कर्ट और बूट-लेग पैंटस ऐसे साइज की लड़कियों के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।