25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हेयरस्टाइल मिस्टेक्स, जिनसे लगे उम्र ज्यादा’

आ ईना तो आप रोज ही देखते होंगें पर क्या आपने कभी अपनी कल्पना एक अलग हेयरस्टाइल में की है?

3 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Nov 29, 2017

Hairstyle mistakes

Hairstyle mistakes

आ ईना तो आप रोज ही देखते होंगें पर क्या आपने कभी अपनी कल्पना एक अलग हेयरस्टाइल में की है? हेयरस्टाइल न केवल आपके व्यक्तित्व को बनाता-बिगाड़ता है, बल्कि आपकी उम्र पर भी अपनी छाप छोड़ता है। हम में से कोई भी अपनी उम्र से बड़ा कतई नहीं लगना चाहता। आइए जानते हैं, ऐसी हेयरस्टाइल मिस्टेक्स, जो आपकी उम्र ज्यादा दिखाती हैं।

डार्क शेड में कलर

लाइट कलर में बालों को रंगने से उम्र कम नजर आती है। डार्क शेड में बाल रंगने से आंखों के नीचे के काले घेरे साफ नजर आते हैं और चेहरे की खामियां भी। अगर आपको काले, भूरे रंग में बालों को कलर करना पसंद है तो वेरिएशन (भिन्नता) करके आप डाई करें। बिल्कुल चटख रंग, खासकर गहरे काले रंग से आप दूर रहें। हेयर डाई हमेशा स्किन कलर से मैच करता हुआ होना चाहिए। लाइट और डार्क शेड्स का कॉम्बीनेशन सही रहता है।

आपका हेयर डू

फ्रेंच रोल सदियों से महिलाओं का मनपसंद रहा है। जूड़ा भी महिलाएं अक्सर बनाती है पर इन दोनों से चेहरा उभरता है और आप उम्रदराज लगती हैं। ऊंची पोनीटेल बना के कुछ लटें छोड़ दें या फिर चेहरे के अनुसार बाल कटवाएं।

बालों का पफ

आगे से बालों को ऊंचा करके पफ बनाने से चेहरा बड़ा लगता है। पफ से माथे की झुर्रियां साफ दिखने लगती हैं। अगर आपके बाल काले हैं तो भी उम्र ज्यादा लगेगी। बाल यदि लेयर (परतों) में हों तो उम्र कम दर्शाते हैं। जब उम्र कम दिखानी हो तो छोटे बालों का ऑप्शन सही रहता है। बीच की मांग निकालने की बजाय साइड की मांग निकालें।

रूखे बाल

रूखे बालों से उम्र बहुत अधिक दिखती है। बालों को हमेशा सीरम, हेयर मास्क, कन्डीशनर से हाइडे्रटेड रखें। ड्राइंग, स्ट्रेटनिंग और कलरिंग आयरन रॉड्स को कम उपयोग में लें।

हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट

बहुत ज्यादा हेयर स्प्रे, ग्लॉस या स्ट्रॉन्ग स्टाइलिंग प्रोडक्टस आपके बालों का नैचुरल ग्लो खत्म कर देते हैं। चमक रहित बाल या स्ट्रॉन्ग कैमिकल्स से ट्रीट किए हुए केश चेहरे को बूढ़ा दिखाते हैं। सिर से चिपके हुए बाल भी उम्र ज्यादा दिखाते हैं, इसलिए बालों को ड्रायर से बहुत ज्यादा सुखाने की अपेक्षा नेचुरल तरीके से सूखने दें। स्ट्रॉन्ग या अल्ट्रा लिखे हुए हेयर प्रोडक्ट्स कम ही काम में लें।

हेयर ब्लीच

स्वस्थ बाल हमेशा चमकीले होते हैं। बालों को ब्लीच करना यानी उनकी नेचुरल शाइन खत्म करना। आप बाल रंग तो लेते हैं पर वे रूखे और बेजान हो जाते हैं। आपका चेहरा रूखे बालों से परिपक्व लगने लगता है। ब्लीच किए बालों की कन्डीशनिंग व न्यूट्रीशन का ध्यान रखें।

एक्स्ट्रीम हेयर कट

किसी भी तरह का हेयर कट अगर एक्स्ट्रीम रूप से आप करवाएंगे तो यंग लगने की गारंटी नहीं। हमेशा चेहरे पर सूट करता हुआ हेयर कट करवाएं।

जूड़ा

जूड़ा भले ही आपको ग्रेसफुल या एलीगेन्ट दिखाता हो पर यंग नहीं दिखाता। छोटे जूड़े आपका चेहरा ओवर एक्सपोज करते हैं।

बहुत छोटे बाल

बहुत छोटे बाल भले ही सुविधाजनक हों पर चेहरे की बनावट को एक्सपोज करके आपकी उम्र बढ़ाते है। कंधे तक के बाल रखें। ये सुविधाजनक भी होते हैं।

बहुत टाइट बाल

बालों को कस कर न बांधे। बैक कॉम्बिग करके न रखें यानी बाल हमेशा पीछे की ओर न बांधे रखें। यह बालों के कमजोर होने की एक बड़ी वजह है। एक तो इससे बाल टूटते हैं और दूसरा चेहरा उभरता है तो उम्र ज्यादा दिखती है। बाल किसी भी चेहरे के लिए क्राउनिंग ग्लोरी जैसे होते हैं। इनकी देखभाल और सेहत आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देती है।

ऊंचे-नीचे घूमे हुए बाल

मर्लिन मुनरो भले ही इस स्टाइल में बहुत अच्छी लगी हों पर इस हेयर स्टाइल से आप पुरानी फिल्मों की हीरोइन ही लगेंगी, यंग नहीं। अगर आप ऐसे बाल रखना चाहती है तो जब बालों को सुखा रही हों, तब गोल ब्रश से अंदर की तरफ कंघी कीजिए।