21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इयररिंग्स पहनने से पहले आइना देखना नहीं भूले

झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में आपने ये गाना तो सुना ही होगा। बॉलीवुड हस्ती हो या आम लड़की बरसों से कानों में इयररिंग्स पहनने का ट्रेड जारी है। इयररिंग्स से लड़कियों की खूबसूरती में तो चार चांद लगता ही है, लेकिन देखने वाले की नजर आपसे हटती नहीं है।

1 minute read
Google source verification

image

Ambuj Shukla

Jul 22, 2016


झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में आपने ये गाना तो सुना ही होगा। बॉलीवुड हस्ती हो या आम लड़की बरसों से कानों में इयररिंग्स पहनने का ट्रेड जारी है। इयररिंग्स से लड़कियों की खूबसूरती में तो चार चांद लगता ही है, लेकिन देखने वाले की नजर आपसे हटती नहीं है।
हॉ, इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है आपने अपने चेहरे के अनुसार इयररिंग्स चयन की हो। अगर आप भी परफेक्ट इयररिंग्स का चयन करना चाहती हैं तो अपने चेहरे को आइने में एक बार जरूर देखें....
ओवल चेहराः ओवल चेहरा होना अपने आप में सुंदरता का पर्याय है। आपके चेहरे पर लगभग हर चीज़ सूट करेगी और आप अपनी पसंद का कुछ भी खरीद सकती है। स्टड, लटकन और ड्राप झुमके पहनते ही देखने वाले आपकी तारीफ किए बिना नहीं रहेंगे।
वर्गाकार चेहराः अगर आपका चेहरा वर्गाकार है तो आप ऐसे झुमके पहनें, जो चैड़ाई की अपेक्षा अधिक लंबे हो। वर्गाकार कैटेगरी में आने वाली किसी भी चीज़ से बचें। लटकन और आयाम वाले झुमके ही चुनें। अगर आप स्टड खरीदना चाहती हैं तो चंकी पसंद करें।
आयताकार चेहराः वर्गाकार चेहरे की ही तरह आयताकार चेहरा भी एक ड्रापिंग जाॅलाइन और गोल ठोड़ी से पहचान किया जाता है। हम आपको स्टड की सलाह देते हैं। स्टड और कानों से लगे झुमके आपके लिए बेहतर होंगे। स्टड चुनते समय, चंकी पसंद करें। बटन और गोलाकार भी आपके चेहरे के लिए बेहद अच्छे रहेंगे।
हृदयाकारः कोणीय जबड़े, गाल की चैड़ी हड्डियाँ और एक पतली ठोड़ी, ये तीन तत्व आपके चेहरे को अलग पहचाना देते हैं। आपके लिए आकार अत्यंत महत्वपूर्ण है। झुमके से इस प्रभाव को पलट देना अपने चेहरे को स्टाइल प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका है। ऐसे झुमके चुनें जिनका बेस चौड़ा हो और ऊपर की ओर से पतले हो। उल्टे त्रिकोण और कान के बूंदें आपको हटकर दिखाएंगे।