
how to get rid of oily skin
यदि आप भी ऑयली स्किन से परेशान हैं तो कुछ खास केयर कीजिए। स्किन की केयर बहुत जरूरी होती है, खासकर फेस की, क्योंकि ऑयली स्किन अपने साथ फे स के लिए कई तरह की प्रॉब्लम्स लेकर आती है। ऑयली स्किन के कुछ खास ब्यूटी टिप्स-
(1) चेहरे के पोर्स में तेल या फिर गंदगी फंस जाती है, जो बाद में पिम्पल का रूप ले लेती है। ऐसे में सबसे जरूरी है, फेस को क्लींजर की मदद से अच्छी तरह साफ करना। क्लींजर से साफ करने के बाद आप चेहरे को गुनगुने पानी से धोइए, फिर देखिए कितना अंतर नजर आता है।
(2) ऑयली स्किन को साफ रखने के लिए यह जरूरी है कि दिन में दो बार चेहरा धोएं। यही नहीं, वीक में कम से कम तीन बार चेहरे को स्क्रब करें ताकि स्किन के पोर्स खुल सकें। यह भी ध्यान रखें कि समय-समय पर ब्लैकहेड्स भी हटाए जाएं।
स्किन की टोनिंग करना भी बहुत जरूरी है। इसके लिए आप रोज वॉटर की मदद ले सकती हैं। रोज वॉटर स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।
(3) स्किन पर मॉइश्चराइजर भी बहुत जरूरी होता है। आप यह न समझें कि ऑयली स्किन है तो बिना मॉइश्चराइजर के काम चल सकता है। ऐसा नहीं होना चाहिए, खासकर विंटर्स में मॉइश्चराइजर लगना चाहिए।
Published on:
16 Mar 2016 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allफैशन
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
