24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस करवाचौथ पर पहनें स्टाइलिश लहंगा-साड़ी

ट्रेंड अलर्ट : इस फेस्टिव सीजन में आप ट्रेडिशनल परिधानों को दें नया लुक

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Oct 01, 2017

sabse sasta bazar kaha hai

sabse sasta bazar kaha hai

ट्रेंड अलर्ट : इस फेस्टिव सीजन में आप ट्रेडिशनल परिधानों को दें नया लुक

खास मौकों पर यदि आपको साड़ी ही पसंद है तो इस त्योहारी सीजन में आप इसे नए लुक के साथ पहन सकती हैं। आप इसे लहंगा के साथ इस तरह मिक्स कर सकती हैं कि यह आपकी क्रिएटिविटी को सामने लाए। लहंगा-साड़ी ऐसा यूनिक स्टाइलिश आउटफिट है जो पहनने में भी आसान है और इसका लुक साड़ी की तुलना में ज्यादा आकर्षक होता है।

मल्टीकलर एम्ब्रॉइडरी

लहंगा-साड़ी नेट व विस्कोस फेब्रिक में खूबसूरत मशीन एम्ब्रॉइडरी तथा मिरर, स्टोन व बॉर्डर वर्क के साथ उपलब्ध हैं। इसके अलावा जॉर्जेट व नेट फेब्रिक में हैवी रेशम जरी वर्क भी पसंद किया जाता है। पल्लू पर पैच बॉर्डर के साथ पर्ल का भी चलन है।
नेट एवं लाइक्रा फेब्रिक में सी-ग्रीन, सी-बलू रंग बहुत अच्छा लगेगा। इस पर आपपत्तेनुमा एम्ब्रॉइडरी वर्क को चुन सकती हैं।

गोल्डन जरी

लहंगा-साड़ी पर गोल्डन जरी वर्क चलन में है। इसका फ्लोरल डिजाइन व खास पैटर्न स्पेशल लुक देगा। सिल्क फेब्रिक पर सीक्वेंस वर्क के साथ बॉर्डर पर शानदार हैवी थ्रेड वर्क भी इन दिनों काफी चलन में है। इसके अलावा हैवी-कट दाना, पैच व स्टोन वर्क भी चलन में है। पॉली सिल्क फैब्रिक पर खूबसूरत गोल्डन जऱी वर्क के साथ गोल्डन बॉर्डर भी चलन में है। ब्लाउज पर भी ऐसा ही वर्क चुनिए। ऐसे लुक के साथ बड़े इयररिंग्स चुने जा सकते हैं।

किड्स के लिए धोती पैंट

किड्स फैशन : छोटे बच्चों के फैशन में है नए स्टाइल का बॉटम वियर
यदि आप बच्चों को एथनिक लुक में वेस्टर्न स्टाइल देना चाहते हैं तो धोती पैंट आजमाइए। इसे कई तरह के टॉप के साथ पहना जा सकता है।

फनी एनिमल प्रिंट

धोती पैंट को टू-पीस ड्रेस के साथ चुना जा सकता है। इसके टॉप पर फनी एनिमल एम्ब्रॉइडरी प्रिंट को जगह दीजिए। ब्राइट रंगों की यह ड्रेस लडक़ों पर बहुत अच्छी लगेगी। इसके तरह के डे्रस को आप त्योहारों के साथ पार्टीज में भी पहना सकती हैं।

अटैच्ड जैकेट

इसके साथ अटैच्ड जैकेट्स भी आजकल चलन में अधिक हंै। इसके अलावा धोती पैंट्स को स्लिट टॉप्स, एथनिक जैकेट्स, शॉर्ट कैप, क्रॉप टॉप्स और कॉलर्ड शर्ट के साथ भी पहना जा सकता है। इस ड्रेस के साथ बिंदी, सिल्वर ऑक्सिजाइड रिंग, स्किनी कफ्स, झुमका आदि भी आजमाए जा सकते हैं। गल्र्स के लिए इस तरह का लुक खास है।