7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Men’s Wedding Fashion Guide: जानें आप पर शेरवानी जचेगी या ब्लेजर?

Men's Wedding Fashion Guide: शादियों का सीजन बस आ ही गया समझो, ऐसे में शॉपिंग में सबसे आगे महिलाएं रहती हैं। लेकिन इस वेडिंग सीजन, मर्द लोग पीछे न रहे। आपके लिए कुछ शानदार वेडिंग ड्रेस आइडियाज लेके आए हैं।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

MEGHA ROY

Nov 07, 2024

Men's Wedding Fashion Guide

Men's Wedding Fashion Guide

Men's Wedding Fashion Guide: शादियों का माहौल ही कुछ ऐसा होता है जिसमें अच्छा दिखना मानो पार्टी की शान बन गया हो। ऐसे में मर्द लोग वही पुराने ओल्ड फैशन चीजों को ही पहनते हैं, लेकिन अब नहीं। जितना महिलाओं का सजना-संवरना महत्वपूर्ण है, वैसे ही मर्दों को भी अपनी स्टाइल पर ध्यान देना चाहिए। तो अब आप दुल्हा हो या दुल्हे के दोस्त और रिश्तेदार, आपको पार्टी में सिर्फ परफेक्ट ही नहीं, स्टाइलिश भी लगना है। चाहे वो शेरवानी हो या फिर ब्लेजर, हर लुक में लगाना है खास ट्विस्ट। अपने शादी के लुक के लिए सही कपड़े न सिर्फ आपकी पर्सनालिटी को निखारते हैं, बल्कि आपकी बॉडी की बनावट को भी एक अच्छा शेप देते हैं। तो हमारे दिए गए आइडिया से स्टाइल को लेकर सही चॉइस बनाइए और सबका ध्यान खींचिए।

शादी में कैसे कलर के ड्रेस परफेक्ट होते हैं?

शादी में लुक हमेशा की तरह ब्लैक ड्रेस कलर के ही सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं, लेकिन इनके अलावा भी कई रंग हैं जो आपको शाही लुक दे सकते हैं। हलके रंगों का चुनाव आजकल फैशन में काफी ट्रेंड कर रहा है। कई तरह के रंग मार्केट में ट्रेंड कर रहे हैं, जैसे गोल्डन-ऑरेंज, गोल्डन-सिल्वर, सी-ग्रीन, व्हाइट, मिंट कलर, जो सालों से ट्रेंड में रहे हैं। नीचे कुछ आइडिया दिए गए हैं, जिनसे आपको अपने लिए वेडिंग आउटफिट चुनने में आसानी होगी।

विंटेज मेंस ब्लेजर

यह ब्लेजर की फैब्रिक देखने में बेहद शानदार लगता है और ब्लेजर को एक अलग टच देता है। यह ब्लेजर बटन क्लोजर के साथ आता है। यह रेगुलर फिट वाला मेंस ब्लेजर कई ऑप्शन्स में आता है और सभी साइज में उपलब्ध होता है। यह आपके बॉडी शेप को अच्छे से उभारता है और आपको एक क्लासी लुक देता है। इसको आप जींस या ट्राउजर के साथ पेयर करके ट्रेडिशनल लुक पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- साड़ी पहनना है या लहंगा, आइए हम आपका कंफ्यूजन दूर कर देते हैं

स्लिम फिट ब्लेजर

शादियों में सबसे ज्यादा पहने जाने वाला ब्लेजर है यह स्लिम फिट ब्लेजर। यह बहुत ही पॉपुलर है क्योंकि इसका फैब्रिक पॉलिएस्टर या विस्कोस होता है, जो बेहद सॉफ्ट और आरामदायक होता है। यह पहनने में काफी क्लासी और कंफर्टेबल लगता है, और जबरदस्त पर्सनालिटी क्रिएट करता है। वैसे तो यह सभी कलर्स में मिलता है, लेकिन सबसे ज्यादा मेंस के बॉडी के लिए ब्लैक, ब्लू और वाइन रेड कलर के ब्लेजर सूट करते हैं। इसकी फिटिंग स्लीम-फिट होती है, जो बॉडी के शेप को सुंदर और आकर्षक लुक देती है।

टक्सीडो

टक्सीडो एक क्लासी और स्मार्ट लुक क्रिएट करता है, जो किसी भी फॉर्मल इवेंट या वेडिंग इवेंट के लिए परफेक्ट है। शादियों के लिए यह हमेशा से ट्रेंडी ड्रेस रहा है। यह आमतौर पर ब्लैक, ग्रे और नेवी ब्लू जैसे गहरे रंगों में मिलता है, जो स्किन और बॉडी शेप को अच्छे से उभारते हैं। अगर आपकी बॉडी शेप एथलेटिक है, तो फिटिंग टक्सीडो आपको और भी शेप और स्टाइलिश लुक देगा। पतले बॉडी वाले लोगों के लिए स्लिम-फिट टक्सीडो शानदार रहता है। इस लुक को आप अपनी पसंद के मुताबिक कम या ज्यादा ऐक्सेसरीज़ के साथ कस्टमाइज कर सकते हैं, जैसे कि क्लासिक बटरफ्लाई या प्रिंटेड टाई।

सेलिब्रिटी स्टाइल वेडिंग शेरवानी

सेलिब्रिटी शेरवानी की बात करें तो हमेशा रिच, गहरे, गोल्डन, क्रीम, रॉयल ब्लू और शाही लाल रंग होते हैं, जो खास मौके पर शानदार लुक देते हैं। इस तरह की शेरवानी में ब्रॉकेड, बनारसी सिल्क या मखमली फैब्रिक का इस्तेमाल होता है, जो लुक को और भी रॉयल बनाता है। अगर आपकी बॉडी शेप बॉडी-बिल्डर या मीडियम है, तो एम्ब्रॉयडरी और डिटेलिंग वाली शेरवानी पहननी चाहिए, जिससे लुक में वॉल्यूम आता है। पतले बॉडी वाले मेंस के लिए एक्सेंटेड कट शेरवानी सूट करती है, जिससे शरीर की बनावट अच्छे से हाइलाइट होती है। इस लुक को स्टाइलिश जूतों और रॉयल ऐक्सेसरीज के साथ कंप्लीट करें, ताकि आप सेलिब्रिटी जैसे इम्पैक्ट में नजर आएं।

इसे भी पढ़ें- Wedding Blouse Design Ideas: सर्दियों की शादियों के लिए शानदार ब्लाउज डिजाइन आइडिया, जो आपको और फैशनेबल बना देंगे