scriptमिलान फैशन वीक के दौरान शोकेस हुए फर कोट, पर क्या यह वीगन हैं ? | Milan Fashion Week 2023 : Are fur coats from Alabama Muse vegan free? | Patrika News
फैशन

मिलान फैशन वीक के दौरान शोकेस हुए फर कोट, पर क्या यह वीगन हैं ?

Milan Fashion Week 2023 : फर कोट्स हमेशा से ही लोगों को लुभाते आए हैं। सर्दियों में गर्मी का एहसास दिलाने वाले यह कोट बेहद स्टाइलिश लगते हैं। सोमवार को मिलान फैशन वीक के दौरान अलाबामा म्यूस ने अपना कलेक्शन ‘किस-मी ‘ शोकेस किया । इस कलेक्शन में बोल्ड और एनिमल प्रिंट्स के शानदार फर कोट्स नजर आए। पर क्या ये कोट वीगन हैं ?

Mar 01, 2023 / 08:15 am

Namita Kalla

albamamusekissme1234.jpg

दिखने में और टच करने में हुबहु एनिमल फर की तरह…

Milan Fashion Week 2023 : अलाबामा म्यूस का नया कलक्शन ‘किस-मी’ मिलान फैशन वीक 2023 के दौरान लांच हुआ। बोल्ड कलर्स में यह दिलकश फर कोट न सिर्फ दिखने में खूबसूरत है बल्कि टिकाऊ भी है। इसकी एक और खास बात यह है की ये फर कोट एनिमल फ्री या यूँ कहें वीगन है। हालांकि दिखने में और टच करने में यह हुबाबू एनिमल फर की तरह ही हैं लेकिन वास्तव में हैं एनिमल फ्री फर है । गौरतलब है की एनिमल प्रोटेक्शन के खातिर पॉपुलर हाई-एंड ब्रांड्स जैसे गुच्ची, गिवेंची, केल्विन क्लेन, राल्फ लॉरेन, माइकल कोर्स, फिलॉसफी डी लोरेंजो सेराफिनी ने कुछ साल पहले एनिमल फर कोट यूज करना बंद कर दिया। हालांकि बड़े ब्रांड बरबेरी ने रनवे पर मॉडलस को फर पहनना बंद किया है लेकिन स्टोर में इसे बेचना बंद नहीं किया।

albamamusekissme333.jpg


अलाबामा म्यूस की फाउंडर और क्रिएटिव डायरेक्टर एलिस जेंटिलुची ने पूर्व में जेनिफर लोपेज, बियोंसे और ग्वेन स्टेफनी जैसे नामचीन सेलिब्रिटीज को स्टाइल किया है। अपने एक स्टेटमेंट में एलिस ने कहा था ‘मुझे हमेशा से फर बहुत प्यारे थे पर मुझे एनिमल्स और भी ज़्यादा प्यारे थे।

यूं कह सकते हैं की जानवरों के प्रति मेरा लगाव, फर के प्रति मेरे प्यार से कई ज़्यादा था। यही कारण है की मैंने अलाबामा -म्यूस क्रिएट किया।’ अलाबामा म्यूस वास्तव में एनिमल फर नहीं है लेकिन दिखने में और छूने में, हर मामले में वास्तविक के समान है। इन फर कोट को जापानीज मोडाऐक्रेलिक फाइबर से बनाये गए हैं।

इस कलेक्शन को एक यूनिक और अद्भुत स्टाइल में एक्सपर्ट क्राफसटमें द्वारा बनाया गया है। बहुत बारीकी से अलग अलग फर को जोड़ कर और पैचवर्क के साथ इन्हें बनाया गया है। साथ ही इन कोट्स में कलर कॉन्ट्रास्टिंग लाइनिंग और सस्पेंडर्स हैं जो उन्हें पहनने में मदद करते हैं।

इन कोट्स को शोल्डर पर पंख की तरह पहना जा सकता है। इटली में बने ये हैंड मेड कोट अलग-अलग लेंथ और शेप में मिलते हैं। दिखने में बेहद खूबसूरत दिखने वाले ये कोट ट्रेंड में तो हैं ही, नरम भी हैं।

albamamusekissme222.jpg

इस कलेक्शन को एक यूनिक और अद्भुत स्टाइल में एक्सपर्ट क्राफसटमें द्वारा बनाया गया है। बहुत बारीकी से अलग अलग फर को जोड़ कर और पैचवर्क के साथ इन्हें बनाया गया है। साथ ही इन कोट्स में कलर कॉन्ट्रास्टिंग लाइनिंग और सस्पेंडर्स हैं जो उन्हें पहनने में मदद करते हैं।

इन कोट्स को शोल्डर पर पंख की तरह पहना जा सकता है। इटली में बने ये हैंड मेड कोट अलग-अलग लेंथ और शेप में मिलते हैं। दिखने में बेहद खूबसूरत दिखने वाले ये कोट ट्रेंड में तो हैं ही, नरम भी हैं।

मिलान फैशन वीक विमेंस कलेक्शन फरवरी 21 -27 के बीच विदेश मंत्रालय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और आईसीई-एजेंसी के सहयोग से आयोजित किया गया था । इसमें 61 फैशन शो, जिनमें से 56 फिजिकल और 5 डिजिटल, 73 प्रेसेंटेशन्स , 7 प्रेजेंटेशन अप्पोइंटमेंट से और 33 इवेंट शामिल थे।
(Photos : Instagram)

यह भी पढ़ें

ऐसे दूर करें अंडरआर्म्स का कालापन



Hindi News/ Fashion / मिलान फैशन वीक के दौरान शोकेस हुए फर कोट, पर क्या यह वीगन हैं ?

ट्रेंडिंग वीडियो