नई दिल्लीPublished: Feb 26, 2023 11:43:25 pm
Namita Kalla
Get rid of dark underarms : कूल और कम्फर्टेबले कपड़े किसे नहीं पसंद। एक्टिव वियर हो या कैसुअल, स्पोर्ट्स या पार्टी वियर, गर्मियां आते ही स्लीवलेस कपड़े पहनने की चाह जग जाती है। कई बार इस चाह को दबाना भी पड़ता है, कारण -डार्क अंडरआर्म्स। अगर आप र्अडरआर्म्स के कालेपन को दूर करना चाहते हैं और उपाय तलाश रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
Home remedies for dark armpits : गर्मी के मौसम के आगाज के साथ ही मौसम आता है हॉल्टेर नेक, टियूब-टैंक टॉप्स और स्लीवलेस ड्रेसेज पहनने का। इन तरह के ड्रेसेस और टॉप्स में इन दिनों कई ऑप्शंस मिलते हैं जो बड़ी आसानी से हमारी शॉपिंग कार्ट में जगह पा लेते हैं।
क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपको स्लीवलेस कपड़े खरीदने से पहले सोचना पड़ा हो? या फिर आपने एक बार उन कपड़ों कार्ट में डाल कर फिर निकाल दिया हो यह सोच कर कि आपके अंडरआर्म्स डार्क हैं और आप स्लीवलेस नही पहन पाएंगे। ऐसा होना स्वाभाविक है। मेडिकल न्यूज़ टुडे कि मानें तो अंडरआर्म्स कि त्वचा काली तब होती है जब त्वचा के पिग्मेंट सेल्स ज़रूरत से ज़्यादा तेजी से बढ़ते हैं। अगर आप अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करना चाहते हैं और दूर करने के उपाय तलाश रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।