
Nita Ambani and Isha Ambani recently visited the Lincoln Centre in New York
Nita Ambani: नीता अंबानी और ईशा अंबानी हाल ही में न्यूयॉर्क के Lincoln Centre गई थीं। नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के इंस्टाग्राम पेज द्वारा तस्वीरें शेयर की गई हैं, साथ ही एक वीडियो में, नीता और ईशा सेंटर का दौरा करते हुए दिखाई दे रही हैं, क्योंकि वे भारत की समृद्ध कला धरोहर को वैश्विक मंच पर लाने की तैयारी कर रही हैं। इस बीच दोनों के सिंपल लेकिन आकर्षक फैशन लुक्स ने सभी का ध्यान खींचा, जहां मां-बेटी ने फैशन को बेहतरीन तरीके से कैरी किया। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।
Lincoln Centre का दौरा करने के लिए, नीता अंबानी ने काले और लाल रंग का डिजाइनर जैकेट पहना, जिसमें हाई कॉलर, फ्रंट जिप क्लोज़र, बटन से सजे हुए स्लीव्स और आरामदायक फिटिंग थी। उन्होंने इसे एक कढ़ाईदार लाल और सोने रंग की ब्लाउज के ऊपर पहना। काले रंग की फ्लेयर पैंट्स ने रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन की आउटफिट को पूरा किया।
नीता ने अपने शानदार और क्लासी लुक को एक शानदार टॉप हैंडल बैग और एलीगेंट ज्वेलरी के साथ accessorize किया, जिसमें चमकदार डायमंड इयररिंग्स और एक स्टेटमेंट डायमंड रिंग शामिल थी। साथ ही बालों को साइड पार्टिंग में ढीले रखा गया था और सॉफ्ट ब्लोआउट वेव्स के साथ स्टाइल किया गया। उन्होंने मिनिमल मेकअप किया था, जिसमें फेदर्ड ब्रोस, ग्लॉसी पिंक लिप्स, फ्लश्ड चीक्स और मस्कारा से सजे हुए लैशेस थे।
वहीं, ईशा अंबानी(Isha Ambani )ने एक लंबा काला जैकेट पहना था, जिसमें ऊंची कॉलर, फ्रंट बटन क्लोज़र और फुल लेंथ स्लीव्स थी। उन्होंने इसे डार्क ब्लू डेनिम जीन्स के साथ पहना था। उनके बाल सेंट्रल पार्टिंग में थे और उन्होंने नो-मेकअप लुक अपनाया था।
Updated on:
28 Feb 2025 12:24 pm
Published on:
28 Feb 2025 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allफैशन
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
