
Nita Ambani spread the beauty of Indian culture in saree
Nita Ambani: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी अपने शानो-शौकत के लिए लोगों के बीच बेहद चर्चित विषय बनी रहती हैं। इसे कोई शक नहीं है कि नीता अंबानी अपनी भारतीय संस्कृति को देश-विदेश में शानदार तरीके से प्रस्तुत करती हैं।
हाल ही में उन्होंने हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले वाशिंगटन में हुए एक प्री-इनॉगरेशन डिनर पार्टी में शामिल हुईं, जिसमें नीता अंबानी ने खूबसूरत डिजाइनर कांजीवरम साड़ी के लुक को एलिगेंट नेकलेस के साथ पूरा किया।
वहीं, सबकी नजर उनके गले में सुंदर हार पर गई, जो 200 साल पुराना अनोखा पेंडेंट हार था, जिसमें एमेरेल्ड्स, रूबीज, डायमंड्स और पर्ल्स थे। उनकी एलिगेंट पारंपरिक साड़ी में हार ने बेजोड़ खूबसूरती और आकर्षण दे दिया। आइए जानते हैं खूबसूरत काले रंग की साड़ी और शानदार हार के बारे में।
नीता अंबानी ने डोनाल्ड ट्रंप के प्री-इनॉगरेशन डिनर पार्टी के दौरान बेहद ही खूबसूरत पारंपरिक कांचीपुरम सिल्क साड़ी
पहनी, जिसमें वह काफी आकर्षक नजर आ रही थीं। उन्होंने काले रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी, जिसमें 100 से ज्यादा भव्य मंदिरों के आध्यात्मिक और ऐतिहासिक पारंपरिक पैटर्न बनाए गए थे, जो समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं।
साड़ी के साथ नीता अंबानी ने ब्लैक वेलवेट कलर का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना था, जो उनकी साड़ी से बिल्कुल मेल खा रहा था, लेकिन हार ने नीता अंबानी की खूबसूरती में कोई कमी नहीं छोड़ी।
इस साड़ी को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कारीगर बी. कृष्णमूर्ति द्वारा बुना गया है, और नीता अंबानी इस साड़ी में बहुत ही सुंदर नजर आ रही हैं। वेलवेट ब्लाउज को मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।
इसमें कोई शक नहीं है कि नीता अंबानी पारंपरिक साड़ी में कहर ढा रही हैं और साथ ही इस शानदार और खूबसूरत पेंडेंट नेकलेस ने बाकी कसार भी पूरी कर दी। हार का रंग ग्रीन है, जिसमें पन्ना, माणिक, हीरे और मोतियों से सजा हुआ है। इस शानदार नेकलेस के साथ उन्होंने प्यारी मैचिंग फिंगर रिंग और इयररिंग्स भी पहनी हैं। नीता अंबानी का यहाँ लुक उनकी अनोखी फैशन चॉइस को दर्शाता है। वहीं, तस्वीर में देखा जा सकता है कि साड़ी के ऊपर ब्लैक कलर का फर वर्क वाला कोट पहने हुए नजर आईं, जो बेहद स्टाइलिश नजर आ रहा है।
नीता अंबानी ने अपने मेकअप को बेहद मिनिमल और अट्रैक्टिव रखा है। उन्होंने मेकअप में विंग्ड आईलाइनर, ब्लश, आईशैडो और न्यूड लिप शेड के साथ मेकअप को पूरा किया और बन हेयर स्टाइल ने उनके लुक को और भी परफेक्ट बना दिया।
Published on:
21 Jan 2025 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
