
Rashmika Mandanna slays with her top 4 killer saree looks during 'Pushpa 2' promotions
Rashmika Mandanna: श्रीवल्ली फिल्म प्रमोशन्स में कई अतरंगी साड़ी लुक्स में अपने हुस्न के जलवे बिखेरे हैं। अपने फैशन सेंस से सभी को मंत्रमुग्ध करने वाली रश्मिका मंदाना ने साड़ी के पारंपरिक पहनावे को नया ट्विस्ट दिया है। आइए, पुष्पा 2 की हीरोइन के शानदार लुक को विस्तार से जानते हैं।
बिहार में अपने फिल्म प्रमोशन में हसीना ने यहां सिफॉन साड़ी पहनी थी। उनके साड़ी में हल्का शिमरी लुक और शानदार कढ़ाई है, जिसमें रश्मिका मंदाना काफी एलिगेंट और क्लासी नजर आ रही हैं। उनके साड़ी की सबसे बड़ी खासियत उनका पल्लू है, जिसमें 'पुष्पा 2' लिखा है। उनके शानदार ऑउटफिट लुक को उनकी लेयर ज्वैलरी ने और भी खास बना दिया। फेस फैक्टर को उनके मेकअप ने बेहतरीन तरीके से उभारा है। बालों को खुला रखा, जिससे उनका लुक न केवल क्लासी बल्कि बेहद मॉडर्न भी दिखा है।
ब्लैक वेस्टर्न साड़ी लुक में रश्मिका का लुक काफी ग्लैमरस नजर आ रहा है। इस आउटकिट में एक्ट्रेस ने डीप नेक डिजाइनर ब्लाउज पहना है। यह साड़ी पूरी तरह से सोफिस्टिकेटेड है, जिसमें फ्लॉलेस कढ़ाई और सिल्क फैब्रिक है। उन्होंने न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया और बालों को वेवी स्टाइल में खुला रखा है। यह साड़ी उनके फैशन सेंस को और भी हाईलाइट करती है, जो क्लासी और एलिगेंट है।
रश्मिका का येलो साड़ी लुक काफी ब्राइट और एलिगेंट लग रहा है। उनके बैलेंस स्कूपेड बगलौस ने उनके साड़ी लुक को और भी एलिगेंट बना दिया है। काफी मिनिमल ज्वैलरी रही है, जैसे गले में खूबसूरत चोकर और हाथों में कंगन। मेकअप की बात करें तो, मेकअप ने उनके चेहरे की चमक को और भी खूबसूरत बना दिया है। यह लुक उनके एलिगेंट और पारंपरिक फैशन सेंस को बयां करता है।
ग्रीन साड़ी में रश्मिका का लुक थोड़ा पारंपरिक और रॉयल नजर आ रहा है। गहरे हरे रंग की साड़ी और शानदार ब्रोकेड वर्क ने उनके लुक को और भी निखार दिया। उन्होंने इस साड़ी के साथ ग्रीन स्टोन ज्वैलरी और सॉफ्ट कर्ल्स में बाल किए हैं, जो उनके लुक को एकदम परफेक्ट बना रहे हैं।
Updated on:
30 Nov 2024 10:53 am
Published on:
30 Nov 2024 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allफैशन
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
