
मौसम के बदलने के साथ ही फैशन में भी बदलाव आना शुरू हो गए हैं। फैशन ट्रेंड्स के अनुसार इस स्प्रिंग और समर सीजन में कॉटन ड्रेसेज, जम्पसूट और ट्यूनिक्स इन रहेंगे। गल्र्स की पसंद को देखते हुए फैशन डिजाइनर्स कॉटन फै ब्रिक को लेकर काफी कुछ नया लेकर आए हैं। कॉटन और लिनन जैसे सूदिंग फै ब्रिक में फ्यूजन और वेस्टर्न वियर का खास कलेक्शन देखने को मिल रहा है। शहर के फैशन डिजाइनर्स की मानें तो सीजन में फ्लोरल पैटर्न, सॉफ्ट कलर्स और कट्स का खास क्रिएशन फॉलो किया जाएगा।

कलर्स को लेकर एक्सपेरिमेंट फैशन डिजाइनर स्वाति ओबेरॉय बताती हैं ‘इस सीजन ओवरड्रामेटिक ड्रेसेज नहीं पसंद की जाएगी। रिच लुक देने वाली ड्रेसेज का ट्रेंड रहेगा। इसके अलावा कलर्स को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट देखे जाएंगे। मौसम के हिसाब से सॉफ्ट कलर्स का यूज होगा। इसके साथ फ्लोरल पैटर्न भी देखने को मिलेगा। पसंद के अनुसार कट्स पर भी काफी काम होगा।’ फ्लोरल पैटर्न ट्यूनिक्स भी इन रहेंगे।

जयपुर प्रिंट्स की डिमांड स्प्रिंग सीजन में जयपुरी प्रिंट्स को लेकर भी काफी एक्सपेरिमेंट्स देखने को मिलेंगे। इनमें लॉन्ग एंड शॉर्ट दोनों ही तरह की ड्रेसेज इन रहेगी। डिजाइनर स्मृति डाबरा के मुताबिक कॉटन फैब्रिक को लेकर खास रुझान देखने को मिल रहा है। स्प्रिंग सीजन में कॉटन वेस्टकोट भी पसंद किए जा रहे हैं। एक्सपर्ट जय चौहान बताते हैं कि स्प्रिंग को देखते हुए कलर्स में काफी बदलाव हुए है। पेस्टल कलर्स को काफी पंसद किया जा रहा है।

नजर आएगा जेंडर न्यूट्रल फैशन डिजाइनर जितेन्द्र कुमावत बताते हैं ‘सीजन में जेंडर न्यूट्रल फैशन की डिमांड देखने को मिलेगी। गल्र्स इन्हें खास तौर पर फॉलो करेंगी। न्यूट्रल लुक के लिए शर्ट और ब्लेजर का मिला-जुला रूप ‘श्लेेजर’ इन रहेगा। बैगी पेंट्स का भी ट्रेंड रहेगा। बैगी पेंट्स ऊपर से नीचे तक काफ ी लूज होते हैं, जो यूनीसेक्स लुक के साथ कम्फ र्ट भी देते हैं। ओवरसाइज्ड ड्रेस भी जेंडर न्यूट्रल का एक अच्छा ऑप्शन है। यंगस्टर्स एक जैसी ही फिटिंग को प्रिफ र करने लगे हैं।