1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूवी रेज से बचें, हैट्स से गर्मियों का करें स्वागत

Beat The Summer Heat With These Hats : सर्दी की ठण्ड कम होने के साथ ही गर्मियों का मौसम भी दस्तक दे रहा है। तेज़ धूप और तपती गर्मी से बचने के लिए कॉटन कपडे, सनग्लासेस और हैट्स व कैप्स की जरुरत होती है। मार्कट में कई तरह के हैट्स अवेलेबल है जो आपको न सिर्फ सूरज कीतेज़ रौशनी से बचाएंगे बल्कि आपको कूल लुक भी देंगे। इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं सबसे ट्रेंडी कैप्स और हैट्स के बारे में। ऐसी हैट्स जो यूनिसेक्स है और सभी को सूट करती है।

3 min read
Google source verification
hatmain.jpg


Beat the summer heat with these headwear
: सर्दी की ठण्ड कम होने के साथ ही गर्मियों का मौसम भी दस्तक दे रहा है। गर्मियों का इशारा एक तरफ जहाँ हॉलिडे, वेकेशन, ब्रेक की तरफ होता है वहीं दूसरी तरफ चिलचिलाती धूप और पसीने से होने वाली परेशानी की और भी। तेज़ धूप और तपती गर्मी से बचने के लिए कॉटन कपडे, सनग्लासेस और हैट्स व कैप्स की जरुरत होती है।

किसी ने ठीक ही कहा है कि हैट पहनना किसी आर्ट से कम नहीं। मार्कट में कई तरह के हैट्स अवेलेबल है जो आपको न सिर्फ सूरज कीतेज़ रौशनी से बचाएंगे बल्कि आपको कूल लुक भी देंगे। इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं सबसे ट्रेंडी कैप्स और हैट्स के बारे में। ऐसी हैट्स जो यूनिसेक्स है और सभी को सूट करती है।


बकेट हैट :
सर्दियों का मौसम जैसे ही अलविदा कहता है वैसे ही मंकी कैप को गुडबाय करते हुए लोग सब से पहले अपनी बकेट हैट निकलते हैं। यह सबसे स्टाइलिश और कनविनिएंट हैट है। हॉलीडेज पर तो खासकर इस हैट की बड़ी डिमांड रहती है। ट्रेकिंग, हाईकिंग, फिशिंग या फिर कैंपिंग, बकेट हैट यू वी रेज से तो बचता ही है, कूल भी रखता है। यूनिसेक्स होने के कारण यह हैट सभी के बीच पॉपुलर है। शॉर्ट्स, जीन्स, ड्रेस या फिर कोई भी कैजुअल वियर, बकेट हैट सबके साथ सूट करता है।
(photo : Amazon)



बीच हैट :
अगर समर वेकेशन के लिए किसी समुद्र के किनारे बीच रिसोर्ट पर आपकी बुकिंग हो गयी है और शॉपिंग अभी बाकी है तो सब से पहले हेड वियर में अपने लिए बीच हैट खरीद लें। आपका बीच वेकेशन इस हैट के बिना अधूरा है। रिसोर्ट में रेस्ट करना हो, या बीच पर वॉक करना हो यह हैट पहनना धूप से बचने का और स्टाइलिश दिखने का सही अंदाज है।


पनामा हैट :
इस हैट की पॉपुलैरिटी के पीछे एक जरुरी कारण है। यह हैट गर्मियों के दिन की साथी तो है ही साथ ही रात की हमसफ़र भी है। बहुत कम हैट्स हैं जो रात और दिन दोनों समय पहनी जाती हैं। पनामा हैट उन्ही चन्द में से एक है। बकेट हैट्स की तरह ही यह हैट भी हॉलीडेज के लिए हमेशा तैयार है।


बूनी हैट :
यह कॉटन हैट लंबे समय तक पहना जा सकता है। कड़ी धूप से आपकी आँखों को बचाने के लिए यह चौड़ी किनारों वाली टोपी बहुत मदद करती है। आउटडोर में बूनी हैट का मुकाबला नहीं है। इसी डिज़ाइन ही इसकी यू एस पी है। (photo : Amazon)


बेसबॉल कैप :
खासकर मेन की यह सबसे पसंदीदा या यूँ कहें 'गो-टू' कैप है। हॉलीडेज हो या लॉन्ग ड्राइव यह कैप आराम से टी-शर्ट, शॉर्ट्स, जींस या जॉगर्स, के साथ मैच हो जाता है। प्लेन प्रिंटेड, या फिर कुछ स्लोगन लिखा हुआ हो यह कैप हर रूप में और हर एक के टेस्ट के अनुसार अवेलेबल है।
(photo Amazon)

यह भी पढ़ें : ग्लोइंग स्किन के लिए टमाटर खाएं भी, लगाएं भी