scriptBeauty benefits of tomato packs, tomato cubes, juice face glow shine | ग्लोइंग स्किन के लिए टमाटर खाएं भी, लगाएं भी | Patrika News

ग्लोइंग स्किन के लिए टमाटर खाएं भी, लगाएं भी

locationनई दिल्लीPublished: Feb 17, 2023 02:11:43 pm

Submitted by:

Namita Kalla

Tomatoes For Glowing Skin : टमाटर हर किचन रेसिपी कि पसंदीदा सामग्री है। यह ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की के अनुसार टमाटर में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं। अगर दादी- नानी के नुस्खे मानें तो टमाटर खाने के अलावा लगाने के भी कई फायदे है। जैसे टमाटर को चेहरे पर मलने से न सिर्फ चेहरे का मेल साफ़ होता है बल्कि स्किन पोर्स में कसाव आता है। आइए देखते हैं टमाटर के कुछ ऐसे ही उपाय जो कई बार हम में से कइयों ने घर पर आजमाए हैं।

tomato-3189008_1280.jpg
त्वचा की कोशिका (स्किन सेल्स ) के रिप्लेसमेंट के लिए कारगर है टमाटर

Use Tomato Packs For Glowing Skin : टमाटर हर किचन रेसिपी कि पसंदीदा सामग्री है। यह ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो टमाटर में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं।

जर्नल ऑफ फार्माकोग्नॉसी और फाइटोकेमिस्ट्री के अनुसार टमाटर स्किन के लिए फायदेमंद है और त्वचा की कोशिका (स्किन सेल्स ) के रिप्लेसमेंट के लिए कारगर है। दादी- नानी के नुस्खे मानें तो टमाटर खाने के अलावा लगाने के भी कई फायदे है। जैसे टमाटर को चेहरे पर मलने से न सिर्फ चेहरे का मेल साफ़ होता है बल्कि स्किन पोर्स में कसाव आता है। आइए देखते हैं टमाटर के कुछ ऐसे ही उपाय जो कई बार हम में से कइयों ने घर पर आजमाए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.