19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अल्ट्रा वॉयलेट होगा कलर ऑफ द ईयर 2018

फैशन मार्केट में पेंटोन कलर ऑफ द ईयर को लेकर एक्साइटमेंट बना रहता है। इसके अनुसार दुनियाभर में फैशन कलर को फॉलो किया जाता है

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Dec 21, 2017

Ultra violet

फैशन मार्केट में पेंटोन कलर ऑफ द ईयर को लेकर एक्साइटमेंट बना रहता है। इसके अनुसार दुनियाभर में फैशन कलर को फॉलो किया जाता है। इस बार का कलर ऑफ द ईयर 2018 अल्ट्रा वॉयलेट कलर को चुना गया है। जिसे लेकर डिजाइनर अब एक्सपेरिमेंट करने की तैयारी कर रहे हैं। डिजाइनर्स का कहना है कि चूंकि यह कलर कॉमन नहीं है। इसलिए इसमें फैशन को एक्सेप्ट करना थोड़ा मुश्किल होगा, खासकर बॉयज कलेक्शन में। यह कलर इंडियन स्किन टोन के अकॉर्डिंग सूट कर पाएगा या नहीं, अभी कहना मुश्किल है। इसलिए कैप्सूल कलेक्शन उतारा जाएगा।

Ultra violet

चैलेंजिंग है कलर फैशन डिजाइनर रोहित कामरा का कहना है कि कलर ऑफ द ईयर को अडॉप्ट करना हर कंट्री पर डिपेंड करता है। हालांकि यह कलर ग्लोबल फैशन में फॉलो किया जाता है, लेकिन कुछ कलर एेसे होते हैं, जिन्हें हर कंट्री एक्सेप्ट नहीं कर सकती। इसलिए इस कलर को स्किन टोन से टैस्ट कर देखा जाएगा। यदि इंडियन टोन में यह सूट करता है तो इस पर नया कलेक्शन जारी किया जाएगा। हालांकि गल्र्स में यह कलर स्कर्ट, लहंगा, ओढऩी, चुन्नी, जैकेट्स और एसेसरीज में हिट हो सकता है, लेकिन बॉयज पर शायद ही सूट करेगा। इसलिए इसका कैप्सूल कलेक्शन पेश किया जाएगा और यदि इसे बेहतर रिस्पॉन्स मिलता है तो कलर ऑफ द ईयर के तौर पर जारी रखा जाएगा। फैशन डिजाइनर पल्लवी जयपुर का कहना है कि यह वेस्टर्न कलर है। इंडियन पर्सपेक्टिव में इसे इस्तेमाल करना चैलेंजिंग है। अल्ट्रावॉयलेट के साथ इंडियन कलर पैलेट और फ्यूजन को इस्तेमाल किया जा सकता है। मैचिंग कलर्स की बात करें तो कैनरी यलो, नाइश फूशिया पिंक और अल्ट्रावॉयलेट फैमिली के ही डार्क और लाइट कलर को ट्राय किया जा सकता है।

Ultra violet

इन चीजों पर करें ट्राय फैशन एक्सपट्र्स ने गल्र्स के लिए नेकलेस, पर्स, विंटर जैकेट, कोट्स, लहंगा, अनारकली सूट, साड़ी, हाई हील्स सेंडल और गॉगल व लिपस्टिक पर भी ट्राय कर सकती हैं। डिजाइनर्स का मानना है कि विंटर और फेस्टिव सीजन गल्र्स कोट्स, जैकेट, टॉपर और लहंगा पर इस कलर को आजमा सकती हैं।