6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Valentine Week 2025: कीर्ति सुरेश जैसा दिखना चाहती हैं गॉर्जियस तो पहनें ये साड़ियां, सब कहेंगे दुल्हन वही जो पिया मन भाए

Valentine Week 2025: इस वैलेंटाइन वीक पर अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए अगर आप साड़ी की तालाश में हैं तो आप कीर्ति सुरेश से इंस्प्रेशन ले सकती हैं।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

Feb 02, 2025

Valentine Week 2025

Valentine Week 2025

Valentine Week 2025: फरवरी का महीना हर किसी के लिए खास होता हैं। वैलेंटाइन वीक उन कपल्स के लिए बेहद खास होता है जिनकी हाल ही में शादी हुई हो। लड़कियां शादी के बाद अपने पहले वैलेंटाइन वीक पर बेहद एक्साइटेड रहती हैं। नई दुल्हन इस वीक को और भी रोमांटिक बनाना चाहती हैं। अगर आपका भी शादी के बाद पहला वैलेंटाइन है और पहनने के लिए खूबसूरत साड़ी की तालाश में हैं तो कीर्ति सुरेश (keerthy suresh) से इंप्रेसन ले सकते हैं।

सिल्वर कलर साड़ी

इस वैलेंटाइन वीक में अगर आप अपने पार्टनर के साथ डिनर डेट पर जाने का प्लान बना रही हैं तो आप कीर्ति सुरेश की तरह सिल्वर ग्लिटर साड़ी को कैरी कर सकती हैं। यह साड़ी आपको एक बेहद स्टाइलिश और शानदार लुक देगी। इस साड़ी के साथ आप अपने बालों को खुला और ग्लैम मेकअप के साथ पूरे लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। ये सिल्वर कलर साड़ी डेट नाइट के लिए एकदम परफेक्ट होगा।

रॉयल ब्लू बनारसी साड़ी

अगर आप वैलेंटाइन वीक में पारंपरिक लुक चाहती हैं तो कीर्ति सुरेश की रॉयल ब्लू बनारसी साड़ी से कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ नेकपीस और स्टड इयररिंग्स पहनकर आप अपनी सूरत को और भी खूबसूरत बना सकती हैं। आप इस साड़ी के साथ चाहे तो गजरा भी लगा सकती है, जो आपको एकदम क्लासिक और एलीगेंट बना देगा।

यह भी पढ़ें: बसंत पंचमी पर ट्राई करें बॉलीवुड एक्ट्रेस की ये 5 फैब्रिक साड़ी, हर कोई करेगा तारीफ

एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर साड़ी

वैलेंटाइन वीक के लिए कीर्ति सुरेश का रानी पिंक रंग की हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी का लुक भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। साड़ी के बॉर्डर पर खूबसूरत कढ़ाई और साथ में हाफ स्लीव ब्लाउज आपको अट्रैक्टिव और परफेक्ट लुक देगा। आप इस साड़ी को हल्के मेकअप और ज्वेलर्स के साथ वियर कर सकती हैं। इससे वैलेंटाइन डे के दिन आपके लुक में चार चांद लग जायेगा।

यह भी पढ़ें: जानिए इस साल के सबसे फेमस साड़ी ट्रेंड्स, जो बने हर महिला की पसंद

नेट साड़ी

इस वैलेंटाइन वीक अगर आपका प्लान पार्टनर के साथ घूमने जाने का है तो कीर्ति सुरेश की तरह टीकी-सितारे के जरी वर्क वाली नेट साड़ी चुन सकती हैं। इस साड़ी के साथ मल्टीकलर एम्ब्रॉयडरी वाला ब्लाउज पेयर करें, जिससे आपको एक सुंदर कंट्रास्ट लुक मिलेगा। यह लुक न सिर्फ आकर्षक होगा, बल्कि आपके वैलेंटाइन वीक को और भी खास बना देगा।