10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Winter Office Look: सर्दियों में ऑफिस लुक को करें अपग्रेड, इन फैशनेबल, ट्रेंडी और कंफर्टेबल ऑउटफिट से

Winter Office Look: सर्दियों में दिखें एकदम हटके, स्टाइलिश, फैशनेबल और ट्रेंडी। तो यहां कुछ प्रोफेशनल और ट्रेंडी आइडिया दिए गए हैं जो देंगे आपके फैशन को नया ट्विस्ट।

3 min read
Google source verification
Winter Office Look Idea

Winter Office Look Idea

Winter Office Look: हर सीजन कोई न कोई फैशन ट्रेंड आता है जो बेहद स्टाइलिश और कंफर्टेबल स्टाइल देता है आपको। कुछ इसी तरह सर्दियों का मौसम आते ही फैशन में बदलाव हो जाते हैं। लोग अपने वार्डरोब को नए ट्रेंडी, फैशनेबल कपड़ों से अपडेट करने लगते हैं, खासकर महिलाएं। हम सब जानते हैं कि फैशन के मामले में महिलाओं के ट्रेंड काफी तेजी से बदलते रहते हैं।

आजकल के फैशन एरा में महिलाओं को हर जगह के हिसाब से कपड़े चाहिए होते हैं, चाहे वो पार्टी हो या ऑफिस। क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि आप परेशान हो जाती हैं कि आज क्या यूनिक पहनें? तो हम आपके लिए कुछ विंटर ऑफिस लुक्स आईडिया लेकर आए हैं, जो आपके लिए लाभकारी हो सकते हैं। तो जानते हैं सबसे फैशनेबल, ट्रेंडी और कंफर्टेबल सर्दी-ऑफिस लुक्स के बारे में, जो बनाएंगे आपको लोगों से जरा हटके।

हलके रंग का लॉन्ग कोट

ऑफिस में अगर स्टाइलिश और क्लासी दिखना है तो लॉन्ग कोट एक शानदार चॉइस हो सकता है। यह कोट आपकी स्टाइल को अपग्रेड कर सकता है लोगों के बीच। हलके रंग का कलर हर किसी ऑउटफिट को कॉम्पलिमेंट करता है। यह आपको गर्म रखने के साथ-साथ ऑफिस लुक को एक प्रोफेशनल ट्विस्ट भी देगा।

स्वेटर और शॉर्ट कार्डिगन

स्वेटर और शॉर्ट कार्डिगन आपके ऑफिस लुक को बेहद एलिगेंट और स्मार्ट बना सकते हैं। आप कलर का चयन हलके और गहरे दोनों रंगों में कर सकते हैं। यह आपको गर्म रखने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगता है। शॉर्ट कार्डिगन वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह के लुक के साथ शानदारी से मेल खाता है।

इसे भी पढ़ें- Hairstyle For Winter: सर्दियों में ट्राय करें ये कंफर्टेबल और स्टाइलिश हेयरस्टाइल्स

स्मार्ट टर्टलनेक स्वेटर

टर्टलनेक स्वेटर सर्दियों में ऑफिस हाई फैशन के लिए एक बेहतरीन चॉइस हो सकता है। यह स्टाइलिश होने के साथ-साथ आपकी गर्दन को ठंड से भी बचाता है। इसे आप स्लीवलेस ड्रेस या ब्लेजर के अंदर भी पहन सकते हैं।

विंटर ब्लेजर

ऑफिस में स्मार्ट और क्लासी दिखने के लिए ब्लेजर को सर्दियों में अपने वार्डरोब में रखना चाहिए। आप इन्हें स्वेटर या शर्ट के साथ पहन सकते हैं। यह लुक बहुत ही स्टाइलिश और कंफर्टेबल होता है। इसे हल्के और गहरे दोनों रंगों में खरीदा जा सकता है, जो आपके प्रोफेशनल एंवायरनमेंट को सूट करें।

इसे भी पढ़ें- सर्दी के मौसम में पहनें इस तरह से कलर कॉम्बिनेशन आउटफिट्स, दिखेंगी सबसे अलग और खूबसूरत

लेंथी स्कार्फ

सर्दियों में लेंथी स्कार्फ तो होना ही चाहिए, अपने स्टाइल को कॉम्पलिमेंट करने के लिए। इसे आप ब्लेजर, स्वेटर या कोट के साथ पहन सकती हैं। स्कार्फ न केवल लुक को निखारता है, बल्कि ठंड से भी बचाता है।

बॉडीकॉन हाई नेक ड्रेस

सर्दियों में ऑफिस पार्टी लुक के लिए एक एलिगेंट और क्लासी चॉइस हो सकती है। यह ड्रेस शरीर की बनावट को बेहतर तरीके से उभारती है, जिससे स्टाइलिश और स्लीम लुक मिलता है। यह थिक और वॉर्म फैब्रिक से बनी होती है, जो आपको गर्म भी रखेगी और फैशनेबल भी लगेगी।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों की शादी में चाहती है नहीं लगे ठंड तो जान लें ये ब्राइडल हैक्स