
Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से चलकर संतरागाछी को जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस(22858) का आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन के बाद से अलीगढ़ और कानपुर सेंट्रल स्टॉपेज है कानपुर के बाद सीधे प्रयागराज स्टॉपेज है कानपुर और प्रयागराज के बीच में पढ़ने वाले फतेहपुर जिले के स्टेशन के बाद पड़ने वाली लेबल क्रासिंग के पास संतरागाछी एक्सप्रेस के एसी टू टियर कोच में आग लग गई।आग लगने की वजह से ट्रेन को रोकना पड़ा आग देख यात्रियों में हड़कंप मच गया कुछ देर बाद आग को बुझाया गया।आज फतेहपुर में एक बड़ा रेल हादसा टला 30 मिनट तक बाधित रही डाउनलाइन। आनंद विहार से चलकर संतरागाछी (22858)को जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रयागराज लगभग ढाई घंटे देरी से पहुंची।
आए दिन हो रही है रेल दुर्घटनाएं रेल प्रशासन लगातार दावा करता है कि वह आधुनिक उपकरणों का सहारा ले रहा है रेल प्रशासन द्वारा लगातार दावा किया जाता है की जगह-जगह पर उसने आधुनिक उपकरण लगा रखे हैं जिसमें एक उपकरण हॉट एक्सल बॉक्स डिटेक्टर नामक उपकरण लगा रखे है जो तापमान अधिक होने पर आग लगने वाली घटनाओं से बचाता है आग लगने से पहले ही सूचित कर देता हैं।
Published on:
18 Oct 2023 12:03 am
बड़ी खबरें
View Allफतेहपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
