28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज से फतेहपुर पहुंचे एडीजी भानु भास्कर ने कहा, अपराध पर इस प्रकार से लगेगा अंकुश..

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर ने मिशन दृष्टि के तहत शहर से लेकर गांव तक लगे सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया।

less than 1 minute read
Google source verification
fatehpur_cctv_opration_cantrol_center_ingroagtion_adg_bhanu_bhaskar.jpg

Fatehpur News : जिले में आज ADG प्रयागराज ने मिशन दृष्टि के तहत गांव से लगाकर शहर तक लगे कैमरो के कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया, जहां DM SP सहित अधिकारी मौजूद रहे, ADG प्रयागराज भानु भास्कर ने कहा कि जिस तरह से बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए DGP के निर्देश पर गांव गांव में कैमरे लगाकर अपराध में अंकुश लगाने के लिए पहल की जा रही है वही फ़तेहपुर जनपद प्रथम है जहां से मिशन दृष्टि के तहत कैमरो के माध्यम से शहर से लगाकर संवेदनशील इलाकों में पैनी नजर रखी जायेगी, जिसका कंट्रोल रूम DSP सिटी के दफ्तर पर बनाया गया है, जिले के 22 थानों में मिनी कंट्रोल रूम से देखा जाएगा, प्रत्येक ग्राम सभा के पांच पांच गांव को मिशन दृष्टि के तहत लिया गया है, वहीं नगर इलाको के 25 जगहों को चिन्हित किया गया है, जनपद में कुल 250 कैमरे लगाए जा चुके है, जबकि 4719 कैमरे की निगरानी पुलिस फोर्स को अपराध रोकने में सफलता मिलेगी, वहीं DM सी इंदुमती ने कहा कि जिस तरह से दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ रहे है जिसमे अंकुश लगाने के लिए यह बड़ी पहल है, इन कैमरो को महिला सुरक्षा बल श्रम में रोक, कालेज के पास कैमरो की निगरानी से मनचलों पर लगाम सहित अपराध पर अंकुश लगेगा ।