फतेहपुर. जिले के बिंदकी के सरकारी अस्पताल में उद्घाटन करने पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अन्ना आंदोलन पर जमकर निशाना साधा इस दौरान साध्वी ने दौरान साध्वी ने कहा कि जब चुनाव करीब आता है तो अन्ना को देश की याद आती है।
इतना ही नहीं उन्होने कहा कि आखिर जब दिल्ली में धरना देने की जरूरत चुनाव पास आते ही क्यों पड़ती है। पत्रकारों ने जब अन्ना के अनशन को लेकर सरकार की चिंता पर सवाल किया तो उन्होने कहा कि मोदी की सरकार में जिस तरह से जनता में खुशहाली है। उससे किसी तरह का षडयंत्र नहीं चलने वाला है। मंत्री ने यहां तक कह डाला कि अन्ना एक दूसरा केजरीवाल पैदा करना चाहते हैं।
दूसरी तरफ जब पत्रकारों ने ने राममंदिर को लेकर साध्वी से सवाल किया तो उनका कहना था कि अगर उलेमा लिखकर दें तो राम मंदिर ? आज ही बनना शुरु हो जाएगा। कहा कि हमारी सरकार राममंदिर बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्द है लेकिन विपक्ष के लोग हमारी आस्था पर अडंगा लगाने का काम कर रहे हैं।