25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फतेहपुर

No video available

फतेहपुर:मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां सकुशल रवाना हुईं,DM सी इंदुमती ने पिलाया शरबत

Up Loksabha Election 2024: पांचवे चरण का मतदान कल 20 मई को होगा। फतेहपुर जिला अधिकारी सी.इंदुमती ने पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि पोलिंग केंद्रो में आम जनता के लिए कई सुविधाएं की गईं है, जाने..

Google source verification

Lok Sabha Election 2024: फतेहपुर में वैशाख (मई) की तपती दोपहरी में पारा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में मतदान कराना और मतदान प्रतिशत को बढ़ाना दोनों ही जिला प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा। इसी को देखते हुए प्रशासन ने पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल पर कर्मचारियों की सहुलियत के लिए हर उस चीज का इंतजाम किया है जिससे कर्मचारियों को राहत पहुंचाई जा सके, शहर के विज्ञान भवन से आज पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जा रही है।जिले में कुल 1404 मतदान केंद्र है, 2143 पोलिंग बूथ बनाए गए है, जिसमें 19 लाख 35 हजार 891 मतदाता वोट करेंगे। जिसमें 24 हजार 834 युवा वोटर पहली बार मतदान में हिस्सा लेंगे।

जिले में 1404 मतदान केंद्र, 210 संवेदनशील बूथ, 15 अति संवेदनशील बूथ बनाए गए हैं। कुल 2143 बूथों में निष्पक्ष मतदान करने के लिए प्रशासन ने 173 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 14 जोनल मजिस्ट्रेट, 6 एआरओ और एक आरओ की ड्यूटी लगाई गई है। इस लोकसभा सीट में विभिन्न मतदान केंद्रों में 22 आदर्श बूथ भी बनाए गए हैं। जहां मतदाता वोट करने के बाद सेल्फी का लुत्फ उठा सकते हैं। पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस और पैरा मैट्रिक के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 54 क्यूआरटी चलाई जाएगी। चुवान ड्यूटी में तैनात किए गए 5 हजार पुलिस कर्मियों के कंधों पर शांति पूर्ण मतदान करने की जिम्मेदारी है।