
शिवपाल यादव के पार्टी के प्रत्याशी
फतेहपुर. सदर कोतवाली क्षेत्र में बिना परमिशन के रोड शो में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की तरफ से बिना नंबर की गाड़ी लेकर चलने पर जिला प्रशासन ने सीज कर मुकदमा दर्ज कर दिया है। रविवार को प्रगतिशील पार्टी के प्रत्याशी महेश चंद्र साहू जिला प्रशासन से ई रिक्शा से रोड शो का परमिशन लेकर रोड शो कर रहे थे, तभी जिला प्रशासन ने सदर हॉस्पिटल के पास रोड शो रोककर बिना नंबर की गाड़ी को सीज करते हुए प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
वहीं प्रत्याशी से जब आचारसंहिता के उल्लंघन के मामले पर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन से परमिशन लेकर बैट्री रिक्शा से रोड शो निकाला था, जिसमें कार्यकर्त्ता बिना नंबर की गाड़ी लेकर आ गये, जिसे प्रशासन ने सीज कर दिया। वहीं डीएसपी ने बताया की प्रगतिशील पार्टी प्रत्याशी की तरफ से आचार संहिता का उल्लंघन करने पर बिना नंबर की गाड़ी की सीज करते हुए प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
BY- RAJESH SINGH
Published on:
28 Apr 2019 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allफतेहपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
