
फतेहपुर: देशी युवक के प्रेम में विदेशी प्रेमिका सात समंदर पार से 25 नवंबर को दतौली ग़ांव आ गयी। जिससे ग्रामीणों में दोनो की प्रेम कहानी की चर्चाओं का बाजार गर्म है। लेकिन लोगो के बीच मे चर्चा है कि दोनो 28-29 नवंबर की रात शादी रचा लिया है।लेकिन परिजन शादी से इनकार कर रहे हैं।
ललौली थाना क्षेत्र के दतौली ग़ांव के रहने वाले राधेलाल वर्मा(कुरील) करीब 40 वर्षों से गुजरात प्रान्त के गांधीनगर के कलोल में रहते हैं और वहां सिंटेक्स कंपनी में नौकरी करते थे। इनके दो बेटे निशांत वर्मा (36)और हार्दिक वर्मा (32)है। हार्दिक करीब 8 वर्ष पहले नीदरलैंड जाकर वहां एक दवा कंपनी में बतौर सुपरवाइजर काम करने लगे। तीन साल पहले उसी दवा कंपनी में नीदरलैंड के बार्नेवेल्ड शहर की रहने वाली गैबरीला डूडा (21)पुत्री मारसिन डूडा (मां-बारबरा डूडा)से मुलाकात हुई।
दोनो की मुलाकात के दौरान प्रेम परवान चढ़ा और दोनो नीदरलैंड में ही 2 साल से लिव इन रिलेशन में रहने लगे।परिजनों को जानकारी हुई तो
दोनो ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया। विदेशी प्रेमिका गैबरीला डूडा अपने प्रेमी युवक हार्दिक वर्मा के साथ करीब 15 दिन पहले भारत आकर उनके गुजरात के गांधीनगर स्थित घर आ गयी।और वही दोनो की इंगेजमेंट परिजनो ने करवा दिया।
इसके बाद 25 नवंबर को हार्दिक वर्मा के पिता राधेलाल परिवार और विदेशी युवती गैबरीला डूडा के साथ ललौली थाने के अपने पैतृक दतौली ग़ांव आ गए।इसके बाद 26 नवंबर को परिजनों और रिश्तेदारो की मौजूदगी में हल्दी की रश्म हुई। और 28 और 29 नम्बर मंगलवार और बुधवार की रात शादी की रश्म पूरी की गई।
जिससे दतौली गांव में विदेशी बहू आने पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। सूचना पर दतौली पुलिस जांच पड़ताल को पहुची तो परिजन शादी की बात से इनकार करने लगे। और बताया युवक हार्दिक वर्मा ने बताया कि वह नीदरलैंड में जाकर कोर्ट मैरिज करेगा। सिर्फ रश्में की गयी हैं।
पुलिस और एलआईयू आफिस को सूचना दिए बगैर ललौली थाने के दतौली ग़ांव में नीदरलैंड की युवती रही है ।लेकिन किसी को कानो कान खबर तक नही हुई। सुबह शादी की सूचना पर दतौली चौकी पुलिस जांच पड़ताल को गयी। और एलआईयू पुलिस टीम दतौली गांव जाकर विदेशी युवती के पासपोर्ट,बीसा समेत जरूरी कागजात चेक किया।
Published on:
01 Dec 2023 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allफतेहपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
