
फतेहपुर में गैस पाइपलाइन
फतेहपुर. फतेहपुर के लोगों को भारी-भरकम रसोई गैस सिलेंडर उठाने और सिलेंडर के लिए घंटों लंबी लाइन लगाने जैसी समस्याओं से जल्द निजात मिलेगी । गुरूवार को अंडर ग्राउंड गैस पाइपलाइन शहरी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला का केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अनावरण किया । इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा एक हज़ार करोड़ की इस परियोजना के तहत अगले दो वर्षों के अंदर 6 हज़ार घरों के अंदर घरेलू रसोई गैस की आपूर्ति की जाएंगी ।
इस मौके पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि कभीं कल्पना नहीं की थी ऐसी भी व्यवस्था हो सकती है यह बहुत बड़ी महत्वाकांक्षी परियोजना है । महिलाएं घर में होती है और अक्सर बाहर निकल नहीं पाती है उनको गैस की जरूरत पड़ती है गैस पाइप लाइन से सारी क़िल्लतें खत्म होंगी। जनपद फ़तेहपुर में अभी तक सीएनजी के पंप भीं नहीं थे, सीएनजी की गाड़ी सस्ती व प्रदूषण रहित होती हैं मार्च तक उसकी व्यवस्था भी हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ गैस घर-घर पहुचायेंगें, वहीं गाड़ियों के लिए सीएनजी पंप व औद्योगिक विकास की जरूरतों को देखते हुए बहुत जल्दी इसको धरातल पर उतारकर सुविधा देने का काम करेंगे ।
प्रोजेक्ट के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट ने बताया कि अगले दो सालों के अंदर 6 हज़ार घरों के अंदर रसोई गैस की आपूर्ति करेंगे, अगले आठ वर्षों में परियोजना का कुल बजट एक हज़ार करोड़ का रखा गया है सरकार के सहयोग से इसे जल्द पूरा करेंगे।
BY- RAJESH SINGH
Published on:
26 Dec 2019 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allफतेहपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
