
फतेहपुर: शनिवार को किशनपुर थाने में चल रहे समाधान दिवस में गुरूवल गांव की राजकली ने शिकायत किया कि उनके पट्टे की जमीन पर हिस्ट्रीशीटर उदयराज उर्फ बोड्डा अवैध कब्जा कर रहा है। जिसपर थाने के हेड कांसटेबल अशोक कुमार मौर्या और कांसटेबल सुशील को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने मौके पर जाकर जब उदयराज से जमीन के कागजात मांगे तो उसने पुलिस से ही विवाद कर लिया, और उनके साथ मारपीट करते हुए दांत भी काट लिया। जिसमें दोनों पुलिस कर्मियों को चोट भी लगी। बवाल की सूचना जब थाने को हुई तो भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जहां से उदयराज को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से तमंचा भी बरामद किया गया है।
जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में पुलिस से मारपीट करने वाले हिस्ट्रीशीटर उदयराज के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी जय प्रकाश शाही ने बताया कि वह पंद्रह दिन पहले ही जेल से छूट कर आया है। फिलहाल इस मामले में भी उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
23 Sept 2023 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allफतेहपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
