3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फतेहपुर

यूपी के फतेहपुर में बिना रिकवरी के हो गया 50 लाख की चोरी का खुलासा, ना हुई एफआईआर,न गया कोई जेल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें बिना मॉल बरामद किए, बिना मुकदमा लिखे बिना किसी को जेल भेजे मामले का खुलासा कर दिया गया। जाने पूरा मामला...

Google source verification

फतेहपुर–सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आवास विकास कालोनी निवासी सेवानिवृत्त सेना के कैप्टन के घर पर हुई 50 लाख रुपयों की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया हैं। ऑनलाइन गेम के आदी बेटे ने ही रकम पार की थी। मामले में बिना किसी रिकवरी के, बिना किसी को जेल भेजे पुलिस ने घटना का खुलासा किया है। पुलिस के उच्चाधिकारियों का कहना है कि परिवार मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहता।

एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि घटनास्थल तीसरी मंजिल पर था कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाया गया तथा कमरे के अंदर जाने का अन्य कोई रास्ता नहीं है। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण के लिए एसओजी, सर्विलास सहित 05 टीमों को लगाया गया था । घटनास्थल के निरीक्षण तथा साक्ष्यों के आधार पर पीड़ित परिवार से पूछताछ की गयी तो जानकारी हुई कि हरिशंकर सिंह चौहान सेना के रिटायर्ड कैप्टन है, जिनका लड़का रमन सिंह चौहान, जो मर्चेंट नेवी में कार्य करता है व माह जनवरी 2024 को घर वापस आया था। रमन से कडाई से पूछताछ की गई तो बताया कि वह लगभग 02 वर्ष से ऑनलाइन गेम डेल्टा 999 खेलता है, जिसमें वह अपने सैलरी का लगभग 80 लाख तथा पिता द्वारा जमीन खरीदने के लिये रखे लगभग 50 लाख रुपये व ऑनलाइन गेम से जीते लगभग 10 लाख रुपये हार चुका है। घर में रखे रुपये जब भी उसे जरुरत पडती थी मां से चाबी लेकर निकाल लिया करता था। सोमवार को जमीन की रजिस्ट्री होनी थी जिसका बयाना 7.5 लाख रुपये निकाल कर रमन द्वारा ही दिया गया था । पैसा खत्म हो जाने पर पिता को पता न चल जाये इसलिए मां-बेटे द्वारा चोरी की झूठी जानकारी दी गई।

खुलासा हुआ, न हुई एफआईआर, न गया कोई जेल

सेना के रिटायर्ड कैप्टन के घर में 50 लाख की चोरी हुई। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने खुलासे के लिए कई टीमें गठित की। दिन भर पुलिस खुलासे के परेशान रही। देर शाम पुलिस की सख्ती में फौजी का बेटा रमन सिंह टूट गया जिसमे घर से रुपया चोरी करके ऑन लाइन जुआ खेल डाला था। घटना का पुलिस ने खुलासा किया लेकिन न ही मामले में एफआईआर दर्ज की गई और न ही कोई रिकवरी हुई। मामले का पटाक्षेप घर का ही अभियुक्त होने की वजह से कर दिया गया। सवाल यह उठता है कि घटना हुई, घटना का अभियुक्त भी है। वैसे तो पुलिस कई मामलो में लोगो को फर्जी सूचना देने, फर्जी अपहरण की कहानी बनाने, अफवाह फैलाने में स्वयं वादी बनकर एफआईआर दर्ज कर देती है। इस बार आखिर आरोपी होने के बावजूद पुलिस बैकफुट पर क्यों है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

“चोरी की घटना का खुलासा हुआ है। मामले में बेटा ही आरोपी था हालांकि परिवार कार्रवाई नहीं चाहता। फिर भी अभी जांच चल रही है।”
वीर सिंह सीओ सिटी

“घटना का खुलासा हुआ है। बेटे ने ही घटना को अंजाम दिया था। रिटायर्ड कैप्टन हरिशंकर सिंह ने एफआईआर ही नहीं दर्ज कराई। वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते। इसलिए आरोपी रमन जेल नहीं भेजा गया।”
विजयशंकर मिश्र एएसपी फतेहपुर

फतेहपुर से विवेक मिश्रा की रिपोर्ट