23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कौन है राकेश सचान, जिन्हें कांग्रेस ने फतेहपुर सीट से बनाया उम्मीदवार

फतेहपुर से कांग्रेस ने राकेश सचान को दिया टिकट

less than 1 minute read
Google source verification
Rakesh Sachan

Rakesh Sachan

फतेहपुर. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कांग्रेस ने 16 प्रत्याशियों की लिस्ट बुधवार को घोषित कर दी। जिसमें पूर्व सांसद राकेश सचान को फतेहपुर सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। राकेश सचान अभी हाल में ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं। समाजवादी पार्टी से अपनी दावेदारी पेश करने वाले राकेश सचान को सपा बसपा गठबंधन के चलते टिकट नहीं मिला। जिसके बाद नाराज राकेश सचान ने कांग्रेस का दामन थाम लिया और अब कांग्रेस ने इन्हें लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। बता दें कि राकेश सचान 2014 में सपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े थे जिसमें इन्हें हार का सामना करना पड़ा था। राकेश सचान मूल रूप से कानपुर के नवासी हैं।


राकेश सचान का राजनीतिक सफर
राकेश सचान का राजनीतिक करियर की शुरूआत छात्र राजनीति से हुई थी। 2009 में इन्होंने फतेहपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। लेकिन 2014 में सपा के टिकट पर इन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2019 में सपा-बसपा गठबंधन होने के कारण इन्हें सपा से टिकट नहीं मिला जिससे ये नाराज होकर कांग्रेस में शामिल हो गए।

BY- Rajesh Bhadauria