
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के अम्बापुर गांव के रहने वाले 55 वर्षीय विजय पाल लोधी काफी दिनों से दिमागी रूप से बीमार चल रहे थे, और इलाज में पैसा खर्च होने के बाद भी आराम न मिलने पर शनिवार को घर के अंदर कमरे में अपनी लाइसेंसी बंदूक से सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर लिया।गोली चलने की आवाज सुनकर पत्नी राम सिया लोधी और पुत्र भूपेंद्र सिंह लोधी कमरे में पहुचे तो खून से लथपथ शव पड़ा था।बेटे ने पुलिस को सूचना दिया जबतक घर के बाहर आस पास के लोगो की भीड़ लग गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक का बेटा भूपेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि पिता को 6 माह पहले ब्रेन हेमरेज हो गया था।इलाज से कुछ आराम मिला लेकिन 4 माह में दिमागी हालत से परेशान होने के कारण लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। एएसपी ने बताया कि एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने खुद के लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है।परिवार के लोगों ने दिमागी हालत ठीक न होने की बात कही है।
Published on:
22 Oct 2023 08:13 am
बड़ी खबरें
View Allफतेहपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
