
फतेहपुर. जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीसफायर कर की गयी गोलाबारी में शहीद विजय कुमार पाण्डेय फतेहपुर के सठिगांव के रहने वाले थे।

रविवार की देर रात उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा, उनकी शहादत की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी।

सोमवार की सुबह शहीद विजय का को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, इस दौरान मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और यूपी के मंत्री जय कुमार जैकी मौजूद रहे।

पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान गांव के लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

जवान की शहादत की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी।